{"_id":"6930995093900e633a0b64ff","slug":"baraatis-attacked-two-grooms-injured-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1035-159937-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: बरातियों पर हमला, दो दूल्हे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: बरातियों पर हमला, दो दूल्हे घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़ाना। रसूलपुर दभेड़ी गांव में दो युवतियों की बरात आई थी। घर में डीजे पर बरातियों के डांस के दौरान बच्चों में विवाद हो गया। सुलहनामा कराने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोगों ने बरातियों पर हमला बोल दिया, जिसमें दो दूल्हे व कई बराती घायल हो गए। पुलिस ने 23 नामजद व पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में शाहिद की दो बेटियों की शादी थी। थाना फुगाना के गांव जोगियाखेड़ा से बरात आई थी। डीजे पर बरातियों के डांस दौरान वहां पड़ोसियों का एक बच्चा पहुंचा तो उसका कुछ बच्चों के साथ विवाद हो गया। लोगों ने सुलहनामा करा दिया। इसके बाद भी गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने बरातियों पर हमला कर दिया, जिसमें दूल्हा इशा के दांत टूट गए। दूसरा दूल्हे मूसा व इकरार आदि घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर बामुश्किल मामला शांत किया।
पुलिस ने बताया कि शाहिद ने गांव के ही रहने फरमूद, उसके बेटे हसरत, अजमत सहित 23 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने, नोटों की माला तोड़ने के साथ वादी के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।म
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में शाहिद की दो बेटियों की शादी थी। थाना फुगाना के गांव जोगियाखेड़ा से बरात आई थी। डीजे पर बरातियों के डांस दौरान वहां पड़ोसियों का एक बच्चा पहुंचा तो उसका कुछ बच्चों के साथ विवाद हो गया। लोगों ने सुलहनामा करा दिया। इसके बाद भी गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने बरातियों पर हमला कर दिया, जिसमें दूल्हा इशा के दांत टूट गए। दूसरा दूल्हे मूसा व इकरार आदि घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर बामुश्किल मामला शांत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि शाहिद ने गांव के ही रहने फरमूद, उसके बेटे हसरत, अजमत सहित 23 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला करने, नोटों की माला तोड़ने के साथ वादी के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।म