सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Rakesh Tikait case: Bhakiyu marches to Muzaffarnagar, district president says will selectively kill fake Hindu

राकेश टिकैत प्रकरण: सिसौली में भाकियू की पंचायत जारी, मंच पर राकेश टिकैत को बांधी पगड़ी, मांगी सुरक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 03 May 2025 11:58 AM IST
सार

Rakesh Tikait case: मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की हो गई। इसके विरोध में आज पंचायत की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि यदि जन आक्रोश यात्रा में सब आए थे तो राकेश टिकैत का ही विरोध क्यों किया गया?

विज्ञापन
Rakesh Tikait case: Bhakiyu marches to Muzaffarnagar, district president says will selectively kill fake Hindu
पंचायत में शामिल भाकियू कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना के विरोध में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलाें से भाकियू कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं। पंचायत में राकेश टिकैत भी शामिल हुए। पंचायत ने मंच पर राकेश टिकैत को भारी भरकम पगड़ी बांधी। पंचायत में मंच से राकेश टिकैत के लिए सुरक्षा की मांग उठाई गई।
Trending Videos


पंचायत में मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली और बिजनौर सभी जिलों से सुबह से ही ट्रैक्टर टॉलियों में सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गए। वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिसौली से भाकियू अध्यक्ष पहुंचे, जीआईसी में पंचायत जारी
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों के काफिले के साथ किसान मजदूर पंचायत के लिए चल पड़े। उनके साथ गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला रहा। इससे पहले सुबह किसान भवन पर उन्होंने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। उधर, जीआईसी में पंचायत जारी है। आसपास के जिलों से भी किसान पहुंचे हैं। 

सब बुलाए गए थे तो टिकैत का विरोध क्यों : प्रमोद
मुजफ्फरनगर में ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्यटकों की हत्या के विरोध में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। इसमें सभी संगठनों को आमंत्रित किया गया था। अगर इसमें भाकियू प्रवक्ता कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे। ऐसे में कुछ लोगों की ओर से उनका विरोध करना समझ से परे है। हर देशवासी देशभक्त है, यह न किसी को बताने की जरूरत है और न ही इसका किसी को सर्टिफिकेट मांगना चाहिए।

चौधरी नरेश टिकैत बालियान खाप के 84 गांवों के चौधरी के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। चौधरी राकेश टिकैत के साथ जो हुआ,आयोजकों को जिम्मेदारी लेते हुए इसकी निंदा करनी चाहिए। हमार संगठन पंचायत का समर्थन करता है।

Rakesh Tikait case: Bhakiyu marches to Muzaffarnagar, district president says will selectively kill fake Hindu
पंचायत के लिए जाते भाकियू कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला

सहारनपुर से भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर किया कूच
सहारनपुर में छुटमलपुर जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर कूच कर गए। जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता सुबह 9 बजे छुटमलपुर क्षेत्र के सैयद माजरा टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए। जहां से वह जत्थे के रूप में रवाना हुए।  

यह भी पढ़ें: UP: आतंकवाद के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा में टिकैत का विरोध, आज पंचायत, सिसौली में बाजार बंद, सड़कों पर सन्नाटा

Rakesh Tikait case: Bhakiyu marches to Muzaffarnagar, district president says will selectively kill fake Hindu
राकेश टिकैत को सुरक्षा घेरे में निकाला गया। - फोटो : अमर उजाला
बागपत के भाकियू जिलाध्यक्ष बोले-नकली संगठनों को चुन-चुनकर मारेंगे                            
बागपत के राष्ट्र वंदना चौक से रवाना होने के दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा मुजफ्फरनगर मे भाकियू के राष्ट्र प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बागपत जिले से सैकड़ों की संख्या मे भाकियू कार्यकर्ता रवाना हो गए हैं l नकलींसंगठनों को चुन-चुनकर मारेंगे l

राकेश टिकैत का पहलगाम की घटना मे बयान को गलत दिखाया गया था जबकि उन्होंने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया था l खेकड़ा, बसी, मविकला,किसनपुर बराल, दाहा, दोघट से सैकड़ों की संख्या मे भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए l

शामली में भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया मुजफ्फरनगर कूच 
शामली में भी भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। शनिवार को विरोध में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए शामली से काफी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के लिए कूच किया।
कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए और खूब नारेबाजी की। कहा कि किसान नेता के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में किसान जत्थे के रुप में रवाना हुए। 

 

Rakesh Tikait case: Bhakiyu marches to Muzaffarnagar, district president says will selectively kill fake Hindu
आरोपी हिरासत में , जीआईसी में भाकियू की पंचायत - फोटो : अमर उजाला

भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में
मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर किसानों के बीच नाराजगी है। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि टिकैत को घेरने, झंडा मारने की कोशिश करने और हूटिंग करने में कौन-कौन शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed