{"_id":"651282c495fdf4b10c0b86d4","slug":"rampur-tiraha-incident-former-home-secretary-dr-deepti-vilas-reached-court-statements-today-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामपुर तिराहा कांड: पूर्व गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास अदालत पहुंचे, आज प्रस्तुत करेंगे साक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर तिराहा कांड: पूर्व गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास अदालत पहुंचे, आज प्रस्तुत करेंगे साक्ष्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 26 Sep 2023 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर तिराहा कांड में तत्कालीन गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास को साक्ष्य के लिए समन भेजे गए थे। वह आज सुबह अदालत पहुंच गए। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

तत्कालीन गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड में तत्कालीन गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास को साक्ष्य के लिए समन भेजे गए थे, जिसके बाद मंगलवार दोपहर को वह अदालत पहुंच गए। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह, उत्तराखंड़ संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा और रजनीश चौहान ने बताया कि सरकार बनाम मिलाप सिंह और राधा मोहन की पत्रावलियों की सुनवाई चल रही है। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक ने समन की प्रक्रिया पूरी कराई। आज तत्कालीन गृह सचिव डॉ. दीप्ति विलास कोर्ट के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: यूपी: स्वाद और सेहत के शौकीनों को भा गया म्हारा गुड़, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छाए गुड़ से तैयार उत्पाद
यह था मामला
एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस पार्टी और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे।