{"_id":"68cc65c9eabdbce1de0fc385","slug":"road-and-pavement-construction-will-take-place-in-a-dozen-villages-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-154521-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: एक दर्जन गांवों में होगा सड़क और खड़ंजा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: एक दर्जन गांवों में होगा सड़क और खड़ंजा निर्माण
विज्ञापन

विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से जनपद के करीब एक दर्जन गांवों में सड़क और खड़ंजा निर्माण कराएगा। इनमें कई संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। करीब 50 लाख से अधिक की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्माण और मरम्मत कार्य से हजारों किसानों एवं अन्य लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सड़कों की हालत सुधारने में जुटा है। विभिन्न गांव में सड़क और संपर्क मार्ग जर्जर होने के कारण किसानों को समस्या आ रही है। एक से दूसरे गांव में आवागमन में परेशानी होती है। जबकि गन्ने के सीजन मेंं ट्रैक्टर-ट्राली और बुग्गी के पहिये जर्जर सड़कों के गड्ढों में फंसने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि विभाग के माध्यम से खेड़ी दूधाधारी में बुड़ीना खुर्द संपर्क मार्ग पर अवशेष इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। गांव हैदरनगर में सुधीर के खेत से नहर तक खड़ंजा, नंगला राई में कुल्हेड़ी मार्ग से खेत तक खंडजा निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों पर आठ लाख से अधिक रुपये का खर्च आएगा जबकि हकीमपुरा में खुसरोपुर मार्ग का शेष इंटरलॉकिंग कार्य, नगला राई, लडवा एवं तावली में मार्ग निर्माण कराया जाएगा। बताया कि भैंसी में जतिन के खेत से अमित के खेत तक खड़ंजा और गांव कुटेसरा में भी खड़ंजा निर्माण कराया जाएगा। बताया कि उन्होंने बताया कि गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर वार्ड 10 में रोडवेज बस स्टैंड के पास सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया जाएगा।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सड़कों की हालत सुधारने में जुटा है। विभिन्न गांव में सड़क और संपर्क मार्ग जर्जर होने के कारण किसानों को समस्या आ रही है। एक से दूसरे गांव में आवागमन में परेशानी होती है। जबकि गन्ने के सीजन मेंं ट्रैक्टर-ट्राली और बुग्गी के पहिये जर्जर सड़कों के गड्ढों में फंसने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि विभाग के माध्यम से खेड़ी दूधाधारी में बुड़ीना खुर्द संपर्क मार्ग पर अवशेष इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। गांव हैदरनगर में सुधीर के खेत से नहर तक खड़ंजा, नंगला राई में कुल्हेड़ी मार्ग से खेत तक खंडजा निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों पर आठ लाख से अधिक रुपये का खर्च आएगा जबकि हकीमपुरा में खुसरोपुर मार्ग का शेष इंटरलॉकिंग कार्य, नगला राई, लडवा एवं तावली में मार्ग निर्माण कराया जाएगा। बताया कि भैंसी में जतिन के खेत से अमित के खेत तक खड़ंजा और गांव कुटेसरा में भी खड़ंजा निर्माण कराया जाएगा। बताया कि उन्होंने बताया कि गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर वार्ड 10 में रोडवेज बस स्टैंड के पास सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया जाएगा।