{"_id":"64d1de0e2f09d59a970fd6b3","slug":"school-closed-teachers-of-cbse-schools-protest-demanding-the-arrest-of-the-accused-teachers-2023-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल बंद: सड़क पर उतरे CBSE स्कूलों के शिक्षक, की निष्पक्ष जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूल बंद: सड़क पर उतरे CBSE स्कूलों के शिक्षक, की निष्पक्ष जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 08 Aug 2023 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज सभी सीबीएसई स्कूलों में अवकाश रखा गया है। वहीं स्कूलों के शिक्षकों ने आजमगढ़ में हुई घटना को लेकर शिक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते शिक्षक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आजमगढ़ के प्रकरण में स्कूल प्रिंसिपल व फिजिकल एजुकेशन टीचर को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की। मुजफ्फरनगर जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्र होकर शिक्षक डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल व टीचर्स के मान सम्मान की रक्षा के लिए इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन, एफिलिएटड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन मुजफ्फरनगर ने संयुक्त रूप से स्कूलों की छुट्टी की है।
शिक्षक मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कालेज के मैदान मेंं एकत्र हुए। दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद महावीर चौक, प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। प्रशासन को मांगपत्र सौंपा।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन ने भी समर्थन दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल व टीचर्स के मान सम्मान की रक्षा के लिए इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन, एफिलिएटड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन मुजफ्फरनगर ने संयुक्त रूप से स्कूलों की छुट्टी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कालेज के मैदान मेंं एकत्र हुए। दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद महावीर चौक, प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। प्रशासन को मांगपत्र सौंपा।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन ने भी समर्थन दिया है।