Muzaffarnagar: युवाओं से टिकैत बोले...हाथ जुड़वा लो पर नशा छोड़ दो, सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में की ये अपील
शाहपुर में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और शहरों पर बढ़ते बोझ को गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने और युवाओं के नशा छोड़ने का आह्वान किया। राकेश टिकैत ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर में बालियान खाप के चौधरी एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि शहर ओवरलोड हो गए हैं। सरकार को देहात में रोजगार का इंतजाम करना होगा। आने वाले समय में समस्या और अधिक बढ़ेगी। हर तीसरा व्यक्ति नशा कर रहा है। युवाओं को नशे को त्यागकर मुख्यधारा में आना होगा। उन्होंने कहाकि हाथ जुड़वा लो लेकिन नशा छोड़ दो।
सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत के आखिरी सत्र में बालियान खाप के चौधरी ने कहा कि कृषि पर आधारित रोजगार को बढ़ाना होगा। बुजुर्गों ने कड़ी मेहनत कर इतिहास बनाया और बचाया है। वर्तमान में चिंता का विषय युवाओं का है। देश की रीढ़ युवा नशे की तरफ बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: नवदंपती पर कार्रवाई: जयमाला में हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो पर हंगामा, अन्नू रानी-बॉक्सर पति पर मुकदमा दर्ज
अपने घर का काम-धंधा नहीं करते। खाप चौधरियों के सामने समस्या यह है कि वह क्या करें। बुजुर्गों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए। युवा जिस स्पीड से आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में क्या होगा। नशा छोड़ने की शपथ लेने का आह्वान किया। यह भी कहा कि 18 से 28 साल के बीच नशे की प्रवृत्ति बढ़ी है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब समाज की शिक्षा पर रहेगा। हमारे बुजुर्गों ने अपनी जमीनें देकर स्कूल बनाए थे लेकिन अब वे बंद हो गए। हम पुताई तक नहीं करा पाते। समाज में यह विडंबना की स्थिति है।
देखें वीडियो: Muzaffarnagar: सर्वखाप महापंचायत में समाज सुधार के 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, लिव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता का विरोध