{"_id":"693f101443cba8c12c0bd8ca","slug":"uproar-outside-sharia-court-over-divorce-of-hindu-boy-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-160778-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: हिंदू लड़के से तलाक कराने शरई अदालत पहुंचे परिजन, अनम ने दिया रणवीर का साथ, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: हिंदू लड़के से तलाक कराने शरई अदालत पहुंचे परिजन, अनम ने दिया रणवीर का साथ, जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:59 AM IST
सार
नानूपुरा की अनम ने थानाभवन के रणवीर के साथ जालंधर जाकर कोर्ट मैरिज की थी। किसी तरह परिजन अनम को अपने साथ ले आए थे। शरई अदालत के बाहर अनम ने हंगामा किया तो रणवीर भी पुलिस लेकर पहुंच गया।
विज्ञापन
रणवीर और अनम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शामली कोतवाली के नानूपुरा मोहल्ले की रहने वाली अनम ने थानाभवन के रहने वाली रणवीर से प्रेम-प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज कर ली। परिजन बेटी को तलाक के लिए शहर के खालापार की उमर मस्जिद में संचालित होने वाली शरई अदालत में लेकर जाने लगे। विवाहिता ने शरई अदालत के बाहर हंगामा कर दिया। इस बीच उसका पति पुलिस लेकर पहुंच गया। अनम की इच्छा पर पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया।
Trending Videos
नानूपुरा की अनम और थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर के रहने वाले रणवीर के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी साल चार जून को दोनों घर छोड़कर चले गए और पंजाब के जालंधर में कोर्ट मैरिज कर ली थी। दो माह तक दोनों जालंधर में रहे। प्रकरण का शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जानकारी मिलने पर परिजन जालंधर पहुंचे और कुछ दिन साथ रखने की बात कहते हुए अनम को घर ले आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनम के परिजनों ने शरई अदालत में मामला दर्ज कराया। रविवार को मां हाजरा, चचेरा भाई और नाना अनम को लेकर सुनवाई के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनम ने मजिस्द के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए।
इसी बीच रणवीर भी खालापार थाने से पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा। पहले अनम के परिजनों ने मामला घरेलू होना बताकर निपटारा करना चाहा लेकिन पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। अनम ने पुलिस को बताया कि रणवीर उसका पति है और वह उसके साथ जाना चाहती है। परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। पुलिस को लिखित में एक तहरीर भी दी। पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज किए।
एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि अनम बालिग है। उसने अपने पति के जाने की इच्छा जताई, लिखित में दिया है। इसके बाद वह अपने पति के साथ चली गई। कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी दिखाया। बालिग होने के कागजात भी दिखाए थे।
रणवीर को भेजा था नोटिस
शरई अदालत में कई महीने से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। संचालकों की ओर से रणवीर को भी नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। रविवार को सुनवाई पर वह पुलिस लेकर पहुंचा। इसी दौरान अनम ने भी रणवीर का साथ दिया।
शरई अदालत में कई महीने से इस मामले की सुनवाई चल रही थी। संचालकों की ओर से रणवीर को भी नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। रविवार को सुनवाई पर वह पुलिस लेकर पहुंचा। इसी दौरान अनम ने भी रणवीर का साथ दिया।