{"_id":"681d07f07ea5b50f120e06d9","slug":"500-consumers-had-power-outage-for-7-hours-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-135554-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: पांच सौ उपभोक्ताओं की बिजली सात घंटे रही गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: पांच सौ उपभोक्ताओं की बिजली सात घंटे रही गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 May 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पीलीभीत। शहर में बंच केबल डालने के चलते पांच सौ उपभोक्ताओं की बिजली करीब सात घंटे से ज्यादा गुल रही। पूर्व सूचना न मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर में पिछले पांच दिनों से बिजली कटौती का खेल जारी है। घंटों हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित है। बृहस्पतिवार को शहर के गैस चौराहे से बजरिया जाने वाले मार्ग पर बंच केबल डाले जाने का काम किया गया। इससे इस इलाके के पांच सौ उपभोक्ताओं को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी। पूर्व सूचना न होने से उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी हुई। शाम को बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद भी कटौती का खेल जारी रहा। इसके अलावा शहर के मोहल्ला अशोक कॉलोनी, एकता नगर, नई बस्ती, अवध नगर, बल्लभ नगर, निरंजनकुंज, तुलाराम, मधुवन, सुनगढ़ी क्षेत्र आदि इलाकों में बिजली कटौती का खेल चलता रहा। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि बंच केबल डाले जाने का काम हुआ। इसके चलते आपूर्ति बाधित रही। अन्य जगह सप्लाई सही रही। संवाद
-- -- -- -- --
विज्ञापन
Trending Videos
शहर में पिछले पांच दिनों से बिजली कटौती का खेल जारी है। घंटों हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं फाल्ट से भी आपूर्ति बाधित है। बृहस्पतिवार को शहर के गैस चौराहे से बजरिया जाने वाले मार्ग पर बंच केबल डाले जाने का काम किया गया। इससे इस इलाके के पांच सौ उपभोक्ताओं को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी। पूर्व सूचना न होने से उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी हुई। शाम को बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद भी कटौती का खेल जारी रहा। इसके अलावा शहर के मोहल्ला अशोक कॉलोनी, एकता नगर, नई बस्ती, अवध नगर, बल्लभ नगर, निरंजनकुंज, तुलाराम, मधुवन, सुनगढ़ी क्षेत्र आदि इलाकों में बिजली कटौती का खेल चलता रहा। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि बंच केबल डाले जाने का काम हुआ। इसके चलते आपूर्ति बाधित रही। अन्य जगह सप्लाई सही रही। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन