{"_id":"681bb29416d0e0178b0ad169","slug":"a-report-has-been-filed-in-the-case-of-suicide-due-to-harassment-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-135463-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 08 May 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पूरनपुर। बैंक कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहल्ला साहूकारा निवासी गंगा देवी उर्फ गायत्री ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके पुत्र पुष्कर गुप्ता ने एक्सिस बैंक शाखा से लिमिट पर 50.30 लाख रुपये का ऋण व्यापार के लिए लिया था।
इसमें वह और उसकी पुत्रवधू करूणा गुप्ता जमानती थीं। ऋण मय ब्याज के जमा करा दिया गया। इसके बाद बैंक से पुत्र को 27 नवंबर 2023 को एनओसी दे दी गई। मगर अचल संपत्ति के बतौर जमानती में दाखिल मूल बैनामा वापस नहीं किया गया। बैंक शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों ने पति को प्रताड़ित किया।
10 मार्च को पति की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय उल्टी आई। इसमें काला पदार्थ निकाला। बरेली पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक्सिस बैंक शाखा के प्रबंधक रचित रस्तोगी, कर्मचारी रजत मिश्रा, सुरेश कुमार और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
इसमें वह और उसकी पुत्रवधू करूणा गुप्ता जमानती थीं। ऋण मय ब्याज के जमा करा दिया गया। इसके बाद बैंक से पुत्र को 27 नवंबर 2023 को एनओसी दे दी गई। मगर अचल संपत्ति के बतौर जमानती में दाखिल मूल बैनामा वापस नहीं किया गया। बैंक शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों ने पति को प्रताड़ित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 मार्च को पति की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय उल्टी आई। इसमें काला पदार्थ निकाला। बरेली पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक्सिस बैंक शाखा के प्रबंधक रचित रस्तोगी, कर्मचारी रजत मिश्रा, सुरेश कुमार और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। संवाद