{"_id":"63a359ed25b7ce2ba475d0e6","slug":"agricultur-pilibhit-news-bly5076849148","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: परखी जाएगी खेतों में मिट्टी की सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: परखी जाएगी खेतों में मिट्टी की सेहत
विज्ञापन

पीलीभीत। खेतों की मिट्टी की जांच के लिए कृषि विभाग अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए हर ब्लॉक से दो गांवों को लिया गया है। यहां पर टीम जाकर ग्रामीणों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण करेगी।
खेतों में मिट्टी की सेहत परखने के लिए कृषि विभाग परीक्षण करता था। जांच के बाद किसानों को सलाह दी जाती थी। कोरोनाकाल के दौरान यह परीक्षण बंद कर दिया गया, इससे किसानों को मिट्टी की सेहत की जानकारी नहीं हो पा रही थी। अब शासन ने फिर से परीक्षण के आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि विभागीय टीम गांव में जाकर किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करे। शासन ने इसके लिए जिले के हर ब्लॉक से दो गांवों का चयन कर 14 ग्रामों की सूची कृषि विभाग को भेजी है। सूची आने के बाद टीम को गांवों में भेजकर जांच कराई जा रही है।
0000
चुने गए गांव
मरौरी ब्लॉक के गांव हिम्मतनगर, आरजीचॉट, ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांव कटैय्या नवादा, बिंदुआ, अमरिया ब्लॉक के गांव अंडोली और नवादा डास, बरखेड़ा ब्लॉक के गांव खरौलागंज, सुहास, बीसलपुर ब्लॉक के गांव करमापुर, हाफिजनगर, बिलसंडा ब्लॉक के गांव बेहटा, घनश्यामपुर और पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव विधिपुर और पिपरिया करम गांव।
000
खेतों में मिट्टी की जांच के लिए शासन से 14 गांवों की सूची भेजी गई है। टीमों को वहां पर भेजकर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के बाद किसानों को सलाह दी जाएगी।
- डीके सिंह, उपनिदेशक कृषि
विज्ञापन

Trending Videos
खेतों में मिट्टी की सेहत परखने के लिए कृषि विभाग परीक्षण करता था। जांच के बाद किसानों को सलाह दी जाती थी। कोरोनाकाल के दौरान यह परीक्षण बंद कर दिया गया, इससे किसानों को मिट्टी की सेहत की जानकारी नहीं हो पा रही थी। अब शासन ने फिर से परीक्षण के आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि विभागीय टीम गांव में जाकर किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करे। शासन ने इसके लिए जिले के हर ब्लॉक से दो गांवों का चयन कर 14 ग्रामों की सूची कृषि विभाग को भेजी है। सूची आने के बाद टीम को गांवों में भेजकर जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
0000
चुने गए गांव
मरौरी ब्लॉक के गांव हिम्मतनगर, आरजीचॉट, ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांव कटैय्या नवादा, बिंदुआ, अमरिया ब्लॉक के गांव अंडोली और नवादा डास, बरखेड़ा ब्लॉक के गांव खरौलागंज, सुहास, बीसलपुर ब्लॉक के गांव करमापुर, हाफिजनगर, बिलसंडा ब्लॉक के गांव बेहटा, घनश्यामपुर और पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव विधिपुर और पिपरिया करम गांव।
000
खेतों में मिट्टी की जांच के लिए शासन से 14 गांवों की सूची भेजी गई है। टीमों को वहां पर भेजकर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के बाद किसानों को सलाह दी जाएगी।
- डीके सिंह, उपनिदेशक कृषि