{"_id":"63d172654daaa03c435176d9","slug":"agricultur-pilibhit-news-bly5112587148-2023-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: आलू, मटर, सरसों की फसल को क्षति पहुंचने का सताने लगा डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: आलू, मटर, सरसों की फसल को क्षति पहुंचने का सताने लगा डर
विज्ञापन

बुधवार को हुई बारिश के बाद खेतों में भरा पानी। संवाद
पूरनपुर। सोमवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश बुधवार को भी जारी रही। बारिश से निचले स्थानों पर जलभराव हो गया। शुरू में किसान बारिश को गेहूं और गन्ने की फसल के लिए वरदान बता रहे थे। लेकिन जिस तरह से लगातार बारिश जारी है उसे देखकर अब किसान कह रहे हैं कि बारिश न थमने पर आलू, मटर, सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से खेतों में गन्ने की छिलाई रुक गई है। चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। इससे मिल नोकेन में बंद होने की आशंका बढ़ गई है। किसानों का कहना है खेतों में पानी भरने से आलू सड़ सकता है। इसके अलावा सरसों का फूल गिर जाएगा। मटर की फसल भी खराब हो सकती है। किसानों का कहना है कि इस मौसम में एक-दो दिन की बारिश तो फायदेमंद है लेकिन जिस तरह से पिछले दो दिनों से वर्षा हो रही है और इसी तरह से जारी रहती है तो कुछ फसलों को नुकसान होना तय है।
इसके अलावा उन किसानों को बरसात से नुकसान हो रहा है जिनके खेत निचले स्थानों पर है। खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
000000
फोटो 25 पीबीटीपी 17
गेहूं और गन्ने की फसल तेज धूप के चलते सिंचाई की जरूरत थी। बारिश से गेहूं, गन्ने की फसल को लाभ हुआ है। बारिश होते दो दिन हो गए। अगर अब बारिश नहीं रुकती है तो आलू, मटर, लाही की फसल को नुकसान होगा।
-स्वराज सिंह, जिलाध्यक्ष भाकियू
--
फोटो 25 पीबीटीपी 18
तीन एकड़ में लाही की फसल बोई थी। फसल खासी अच्छी थी। बारिश न रुकने पर अब फसल को भारी नुकसान होगा।
- सुरजीत सिंह, पड़रिया
00000
फोटो 25 पीबीटीपी 19
गेहूं की फसल खूब अच्छी थी। सिंचाई की जरूरत पर दो बार सिंचाई की। बारिश से अब खेत में पानी भर गया है। अगर पानी नहीं रुका तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है।
- रणजीत सिंह, कढेरचौरा
000000
फोटो 25 पीबीटीपी 20
गेहूं की फसल लहलहा रही थी। जमीन निचले स्थान पर है, मगर बारिश से अब जलभराव हो गया है। शीघ्र बारिश न रुकने पर गेहूं की फसल खराब हो जाएगी।
-सत्यपाल वर्मा, अजीतपुर बिल्हा
विज्ञापन

Trending Videos
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से खेतों में गन्ने की छिलाई रुक गई है। चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। इससे मिल नोकेन में बंद होने की आशंका बढ़ गई है। किसानों का कहना है खेतों में पानी भरने से आलू सड़ सकता है। इसके अलावा सरसों का फूल गिर जाएगा। मटर की फसल भी खराब हो सकती है। किसानों का कहना है कि इस मौसम में एक-दो दिन की बारिश तो फायदेमंद है लेकिन जिस तरह से पिछले दो दिनों से वर्षा हो रही है और इसी तरह से जारी रहती है तो कुछ फसलों को नुकसान होना तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा उन किसानों को बरसात से नुकसान हो रहा है जिनके खेत निचले स्थानों पर है। खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
000000
फोटो 25 पीबीटीपी 17
गेहूं और गन्ने की फसल तेज धूप के चलते सिंचाई की जरूरत थी। बारिश से गेहूं, गन्ने की फसल को लाभ हुआ है। बारिश होते दो दिन हो गए। अगर अब बारिश नहीं रुकती है तो आलू, मटर, लाही की फसल को नुकसान होगा।
-स्वराज सिंह, जिलाध्यक्ष भाकियू
--
फोटो 25 पीबीटीपी 18
तीन एकड़ में लाही की फसल बोई थी। फसल खासी अच्छी थी। बारिश न रुकने पर अब फसल को भारी नुकसान होगा।
- सुरजीत सिंह, पड़रिया
00000
फोटो 25 पीबीटीपी 19
गेहूं की फसल खूब अच्छी थी। सिंचाई की जरूरत पर दो बार सिंचाई की। बारिश से अब खेत में पानी भर गया है। अगर पानी नहीं रुका तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है।
- रणजीत सिंह, कढेरचौरा
000000
फोटो 25 पीबीटीपी 20
गेहूं की फसल लहलहा रही थी। जमीन निचले स्थान पर है, मगर बारिश से अब जलभराव हो गया है। शीघ्र बारिश न रुकने पर गेहूं की फसल खराब हो जाएगी।
-सत्यपाल वर्मा, अजीतपुर बिल्हा