Pilibhit News: भौरुआ गांव के पास देवहा नदी पर बनेगा पुल, शासन से मिली मंजूरी; जल्द शुरू होगा निर्माण
बीसलपुर तहसील क्षेत्र के भौरुआ गांव के पास देवहा नदी पर पुल बनेगा। इसके निर्माण की मंजूरी शासन से मिल गई है। यहां पुल बनने से आसपास के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।
विस्तार
पीलीभीत के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में लंबे प्रयास के बाद भौरुआ गांव के पास स्थित देवहा नदी के पुल को स्वीकृत मिल गई है। लंबे समय से चल रही मांग को मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत महसूस की है। इससे क्षेत्रीय लोगों को दस किमी के सफर में ही राहत मिल सकी।
गांव भौरूआ और कितनापुर के बीच देवहा नदी पर पुल की स्वीकृत मिलने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुल स्वीकृत कराने की मांग क्षेत्रवासी काफी समय से कर रहे थे। उनकी मांग अब पूरी हो पाई है। शासन ने पुल स्वीकृत कर दिया है। शासन के अनुसचिव शिव कुमार ने 20 दिसंबर को स्वीकृत होने संबंधी आदेश प्रदेश के प्रमुख अभियंता एवं विभाग अध्यक्ष को भेजा है।
यह पुल नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। पुल निर्माण में 31 करोड़ 69 लाख 49 हजार रुपये की लागत आएगी। पुल के बन जाने से क्षेत्रवासियों को 10 किलोमीटर का लंबा फेर नहीं लगाना पड़ेगा। राजनीति से जुड़े लोगों ने भी इस पुल को स्वीकृत कराने के लिए अपने स्तर से काफी प्रयास किया था।
इन गांवों के लोगों को हो जाएगी सुविधा
भौरूआ, कितनापुर, राजूपुर महादेवा, मीरपुर वाहनपुर, अभयपुर, भगवंतपुर करोड़, पटनिया, रिछोला सबल, नवदिया, सितारगंज, चुर्रा सकतपुर सहित अन्य गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।
गांव राजूपुर के मनेंद्र सिंह ने बताया कि गांव भौरुआ और कितनापुर के बीच नदी पर पुल बन जाने से क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा हो जाएगी। यह सरकार का एक सराहनीय कदम है। मीरपुर वाहनपुर के अकील अहमद ने कहा कि यह पुल जनहित में बनना बहुत जरूरी है। क्षेत्र के लोग काफी समय से इस पुल को बनवाने की मांग करते रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके जैन ने कहा कि देवहा नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसका निर्माण सेतु निगम कराएगा। यहां पर पुल बनना बहुत जरूरी था। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
