सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   bridge will be constructed over the Deoha river near Bhaurua village in pilibhit

Pilibhit News: भौरुआ गांव के पास देवहा नदी पर बनेगा पुल, शासन से मिली मंजूरी; जल्द शुरू होगा निर्माण

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 05:37 PM IST
सार

बीसलपुर तहसील क्षेत्र के भौरुआ गांव के पास देवहा नदी पर पुल बनेगा। इसके निर्माण की मंजूरी शासन से मिल गई है। यहां पुल बनने से आसपास के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा। 

विज्ञापन
bridge will be constructed over the Deoha river near Bhaurua village in pilibhit
सेतु निगम कराएगा पुल का निर्माण (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के बीसलपुर तहसील क्षेत्र में लंबे प्रयास के बाद भौरुआ गांव के पास स्थित देवहा नदी के पुल को स्वीकृत मिल गई है। लंबे समय से चल रही मांग को मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत महसूस की है। इससे क्षेत्रीय लोगों को दस किमी के सफर में ही राहत मिल सकी।

Trending Videos


गांव भौरूआ और कितनापुर के बीच देवहा नदी पर पुल की स्वीकृत मिलने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुल स्वीकृत कराने की मांग क्षेत्रवासी काफी समय से कर रहे थे। उनकी मांग अब पूरी हो पाई है। शासन ने पुल स्वीकृत कर दिया है। शासन के अनुसचिव शिव कुमार ने 20 दिसंबर को स्वीकृत होने संबंधी आदेश प्रदेश के प्रमुख अभियंता एवं विभाग अध्यक्ष को भेजा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह पुल नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। पुल निर्माण में 31 करोड़ 69 लाख 49 हजार रुपये की लागत आएगी। पुल के बन जाने से क्षेत्रवासियों को 10 किलोमीटर का लंबा फेर नहीं लगाना पड़ेगा। राजनीति से जुड़े लोगों ने भी इस पुल को स्वीकृत कराने के लिए अपने स्तर से काफी प्रयास किया था।

इन गांवों के लोगों को हो जाएगी सुविधा
भौरूआ, कितनापुर, राजूपुर महादेवा, मीरपुर वाहनपुर, अभयपुर, भगवंतपुर करोड़, पटनिया, रिछोला सबल, नवदिया, सितारगंज, चुर्रा सकतपुर सहित अन्य गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।

गांव राजूपुर के मनेंद्र सिंह ने बताया कि गांव भौरुआ और कितनापुर के बीच नदी पर पुल बन जाने से क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा हो जाएगी। यह सरकार का एक सराहनीय कदम है। मीरपुर वाहनपुर के अकील अहमद ने कहा कि यह पुल जनहित में बनना बहुत जरूरी है। क्षेत्र के लोग काफी समय से इस पुल को बनवाने की मांग करते रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके जैन ने कहा कि देवहा नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसका निर्माण सेतु निगम कराएगा। यहां पर पुल बनना बहुत जरूरी था। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed