{"_id":"6947d16ead807735040ff3a2","slug":"married-woman-allegedly-poisoned-for-not-being-able-to-have-children-in-pilibhit-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: संतान न होने पर विवाहिता को जहर पिलाने का आरोप, पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: संतान न होने पर विवाहिता को जहर पिलाने का आरोप, पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:22 PM IST
सार
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में संतान न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने उसे जहर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। विवाहिता के पिता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में संतान न होने पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। विरोध करने पर मायके पक्ष के साथ अभद्रता की गई। पीड़िता पक्ष की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर जागीर निवासी शिव नरायण ने जहानाबाद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भानपुर निवासी महेंद्र पाल के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी पुत्री को संतान न होने का ताना देते थे। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। पीड़िता को दूसरा विवाह करने की धमकी भी दी जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह दिसंबर का है मामला
आरोपों के अनुसार, छह दिसंबर 2025 की रात करीब दस बजे पति महेंद्र, ससुर शिवदयाल, सास, ननद पूनम, देवर खेमकरन और शिवशंकर ने जान से मारने की नीयत से विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन सात दिसंबर को जानकारी मिलने पर पीड़िता के मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया।
पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से विरोध जताया तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।
