{"_id":"696dd967a034a08ebb0e03df","slug":"cattle-slaughtered-near-villger-and-accused-escaped-in-front-of-the-police-in-pilibhit-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: बाग में किया पशु कटान, पुलिस के सामने से भाग गया आरोपी, दरोगा और सिपाही निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: बाग में किया पशु कटान, पुलिस के सामने से भाग गया आरोपी, दरोगा और सिपाही निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में रविवार रात पशु तस्करों ने एक पशु का कटान किया। ग्रामीणों के मुताबिक एक आरोपी को मौके से पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया था, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गया।
एएसपी विक्रम दहिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में रविवार की रात करीब सवा 12 बजे प्रतिबंधित पशु कटान की सूचना पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। उनके मुताबिक तीन आरोपी मांस को पन्नी में भरते नजर आए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची। इस बीच आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गया। इस मामले में हल्का दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
Trending Videos
भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने पूरनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि पशु कटान की जानकारी मिलने पर वह संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि बाग में दो-तीन व्यक्ति पन्नी में मांस भर रहे थे। प्रतिबंधित पशु के अवशेष मौके पर पड़े थे। उन्होंने तहरीर में एक आरोपी के नाम का भी जिक्र किया है। तहरीर में एक आरोपी के चकमा देकर भागने की बात भी लिखी है। हालांकि इसमें पुलिस टीम के सामने से भागने का जिक्र नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण बोले- पुलिस के सुपुर्द किया था आरोपी
ग्रामीणों का कहना है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया था। उसे पकड़कर रखा गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के आने पर आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया। बाद में आरोपी भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम दहिया ने बताया कि जानकारी मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लापरवाही बरतने पर हल्का दरोगा और डायल 112 पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पशु कटान के मामले की जांच कराई जा रही है।
