{"_id":"697ba6c8d5ce937a050982e4","slug":"changes-in-the-jurisdiction-of-magistrate-courts-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152777-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: मजिस्ट्रेट न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में हुआ बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: मजिस्ट्रेट न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में हुआ बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंगलदेव ने बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया है।
अब थाना पूरनपुर से संबंधित पुलिस चालान की सुनवाई का क्षेत्राधिकार सिविल जज/ सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय से हटाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में किया गया है। थाना माधोटांडा से संबंधित पुलिस चालान व थाना पूरनपुर से संबंधित पुराने परिवादों की सुनवाई व निस्तारण का क्षेत्राधिकार अपर सिविल जज/सीनियर डिवीजन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कर दिया गया है।
वहीं, महिला थाने से संबंधित पुलिस चालान व परिवादों की सुनवाई अपर सिविल जज/ सीनियर डिवीजन एफटीसी/एसीजेएम करेंगे। थाना अमरिया, सेहरामऊ उत्तरी व थाना जीआरपी से संबंधित समस्त पुलिस चालान वाद व परिवादों की सुनवाई व निस्तारण न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे।
थाना सुनगढ़ी के नए परिवादों की सुनवाई एवं निस्तारण करने का क्षेत्राधिकार न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिया गया है। न्यायालय सिविल जज/जूनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक में लंबित रिपोर्ट व थाना कोतवाली से संबंधित परिवाद, कोतवाली व पूरनपुर के नए परिवाद की सुनवाई व निस्तारण करने का क्षेत्राधिकार न्यायालय सिविल जज/जूनियर डिवीजन/एफटीसी को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त शेष क्षेत्राधिकार के संबंध में पारित आदेश पूर्व की भांति यथावत रहेगा।
Trending Videos
अब थाना पूरनपुर से संबंधित पुलिस चालान की सुनवाई का क्षेत्राधिकार सिविल जज/ सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय से हटाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में किया गया है। थाना माधोटांडा से संबंधित पुलिस चालान व थाना पूरनपुर से संबंधित पुराने परिवादों की सुनवाई व निस्तारण का क्षेत्राधिकार अपर सिविल जज/सीनियर डिवीजन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कर दिया गया है।
वहीं, महिला थाने से संबंधित पुलिस चालान व परिवादों की सुनवाई अपर सिविल जज/ सीनियर डिवीजन एफटीसी/एसीजेएम करेंगे। थाना अमरिया, सेहरामऊ उत्तरी व थाना जीआरपी से संबंधित समस्त पुलिस चालान वाद व परिवादों की सुनवाई व निस्तारण न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सुनगढ़ी के नए परिवादों की सुनवाई एवं निस्तारण करने का क्षेत्राधिकार न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिया गया है। न्यायालय सिविल जज/जूनियर डिवीजन कोर्ट नंबर एक में लंबित रिपोर्ट व थाना कोतवाली से संबंधित परिवाद, कोतवाली व पूरनपुर के नए परिवाद की सुनवाई व निस्तारण करने का क्षेत्राधिकार न्यायालय सिविल जज/जूनियर डिवीजन/एफटीसी को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त शेष क्षेत्राधिकार के संबंध में पारित आदेश पूर्व की भांति यथावत रहेगा।
