{"_id":"697ba7c92afe98105409a097","slug":"salary-of-seven-withheld-explanation-sought-from-22-employees-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-152718-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सात का रोका वेतन, 22 कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सात का रोका वेतन, 22 कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के निरीक्षण में कोषागार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नजारत अनुभाग में कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। नदारद मिले सात कर्मियों का वेतन रोका गया है। 22 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीएम ने सुबह 10:10 बजे वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका की जांच की। लेखाकार राजेंद्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सहायक लेखाकार ठाकुर सिंह, चतुर्थ कर्मचारी हरिमोहन अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने नो वर्क-नो पेय के आधार पर वेतन काटने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीआई नेहा वैश्य, एफएसओ शांतनु कुमार व सतीश कुमार नदारद मिले। वहीं जिला पूर्ति कार्यालय में कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमारी अनुपस्थित मिलीं।
प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय में सीआरए कैलाश चंद्र राठौर, आरआरके मेराज अहमद, सीआरके संजीव कुमार सक्सेना, डीएलआरसी छेदालाल, एसीआरए हेमा गुप्ता, ईआरके एकता उर्फ पुष्पा देवी व अनीता वर्मा, एलएसी शशिबाला, विपिन कुमार पांडेय, नायब नाजिर कांता प्रसाद, जेडएसी बालकृष्ण शर्मा, लिपिक निखिल कुमार व एनएस राकेश कुमार अनुपस्थित मिले।
प्रभारी अधिकारी नजारत की उपस्थिति रजिस्टर पंजिका में जांच के दौरान वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, विजय पाल, हरीश कुमार व गोकरनलाल अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इन सभी विभागों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिनों में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
Trending Videos
डीएम ने सुबह 10:10 बजे वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका की जांच की। लेखाकार राजेंद्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सहायक लेखाकार ठाकुर सिंह, चतुर्थ कर्मचारी हरिमोहन अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने नो वर्क-नो पेय के आधार पर वेतन काटने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीआई नेहा वैश्य, एफएसओ शांतनु कुमार व सतीश कुमार नदारद मिले। वहीं जिला पूर्ति कार्यालय में कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमारी अनुपस्थित मिलीं।
प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय में सीआरए कैलाश चंद्र राठौर, आरआरके मेराज अहमद, सीआरके संजीव कुमार सक्सेना, डीएलआरसी छेदालाल, एसीआरए हेमा गुप्ता, ईआरके एकता उर्फ पुष्पा देवी व अनीता वर्मा, एलएसी शशिबाला, विपिन कुमार पांडेय, नायब नाजिर कांता प्रसाद, जेडएसी बालकृष्ण शर्मा, लिपिक निखिल कुमार व एनएस राकेश कुमार अनुपस्थित मिले।
प्रभारी अधिकारी नजारत की उपस्थिति रजिस्टर पंजिका में जांच के दौरान वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, विजय पाल, हरीश कुमार व गोकरनलाल अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इन सभी विभागों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिनों में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
