{"_id":"697ba7b111521984bc064082","slug":"following-the-dispute-the-imam-of-the-mosque-was-beaten-up-and-there-was-an-uproar-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-152697-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: विवाद के बाद मस्जिद के इमाम की पिटाई, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: विवाद के बाद मस्जिद के इमाम की पिटाई, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मस्जिद के इमाम के साथ पिटाई की घटना से हड़कंप मच गया। कोतवाली के निकट हुई घटना के बाद इमाम पक्ष के लोग एकत्र हुए और आक्रोश जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है।
घटना बुधवार देर शाम की है। कोतवाली के निकट नावल्टी चौराहे पर जमीनी विवाद को लेकर मस्जिद के इमाम को घेरकर पीटने की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद फारूक स्थित फारूखी मस्जिद के इमाम हाफिज मखदूम अली ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया दलेलगंज के निवासी हैं और पिछले 15 वर्षों से फारूखी मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने ग्राम सिरसा में एक जमीन खरीदी थी, इसके बगल में मोहल्ला डालचंद निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र ताज मोहम्मद की जमीन है। आरोप है कि जीशान उनकी जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। आरोप है कि बुधवार शाम के समय नावल्टी चौराहे पर उनकी मुलाकात जीशान से हुई। जमीन को लेकर कहासुनी होने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए, इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर समाज के लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। विवाद जमीन को लेकर हुआ था।
Trending Videos
घटना बुधवार देर शाम की है। कोतवाली के निकट नावल्टी चौराहे पर जमीनी विवाद को लेकर मस्जिद के इमाम को घेरकर पीटने की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद फारूक स्थित फारूखी मस्जिद के इमाम हाफिज मखदूम अली ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया दलेलगंज के निवासी हैं और पिछले 15 वर्षों से फारूखी मस्जिद में इमाम के पद पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ग्राम सिरसा में एक जमीन खरीदी थी, इसके बगल में मोहल्ला डालचंद निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र ताज मोहम्मद की जमीन है। आरोप है कि जीशान उनकी जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। आरोप है कि बुधवार शाम के समय नावल्टी चौराहे पर उनकी मुलाकात जीशान से हुई। जमीन को लेकर कहासुनी होने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए, इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर समाज के लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। विवाद जमीन को लेकर हुआ था।
