सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Nepal border routes sealed police-SSB deployed at 30 points in Pilibhit

Nepal Unrest: पीलीभीत में नेपाल बॉर्डर के रास्ते सील, 30 प्वाइंट पर पुलिस-एसएसबी के जवान तैनात

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Wed, 10 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
सार

नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए पीलीभीत जिले में भारतीय सीमा पर लगभग 30 प्वाइंट बनाकर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इन प्वाइंटों पर एसएसबी के साथ-साथ पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किया गया है।

Nepal border routes sealed police-SSB deployed at 30 points in Pilibhit
भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के जवान - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध समेत अन्य मुद्दों पर भड़की हिंसा की आंच भारतीय सीमा तक न पहुंचे, इसके लिए पीलीभीत जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले से लगी 54 किलोमीटर लंबी नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जंगल के रास्तों और पगडंडियों से लेकर झूला पुल तक, हर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
loader
Trending Videos


जिले के हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र के करीब 20 सीमावर्ती गांवों में चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा पर लगभग 30 प्वाइंट बनाकर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसबी के साथ-साथ पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किया गया है। अफसर खुद बॉर्डर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर हालात पर नजर रख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
एसएसबी ने सीमा पर गश्त तेज कर दी है, जबकि पुलिस ने सभी पगडंडियों और जंगल के रास्तों को बंद कर दिया है। बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को नेपाल आने-जाने की इजाजत नहीं है। भारतीय सीमा से भी नागरिकों को बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। एलआईयू, स्पेशल इंटेलिजेंस, आईबी और एसएसबी इंटेलिजेंस संयुक्त रूप से हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि नेपाल में हुई हिंसा को देखते हुए पीलीभीत जिले की सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है तथा पीएसी बल की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद को मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अधीन कानून व्यवस्था शाखा में संचालित होगा।

नागरिकों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी। कोई भी नागरिक सीधे इन नंबरों के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर में 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674, वाट्सएप नंबर 9454401674 शामिल हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed