Nepal Unrest: पीलीभीत में नेपाल बॉर्डर के रास्ते सील, 30 प्वाइंट पर पुलिस-एसएसबी के जवान तैनात
नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए पीलीभीत जिले में भारतीय सीमा पर लगभग 30 प्वाइंट बनाकर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इन प्वाइंटों पर एसएसबी के साथ-साथ पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किया गया है।

विस्तार

जिले के हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र के करीब 20 सीमावर्ती गांवों में चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा पर लगभग 30 प्वाइंट बनाकर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसबी के साथ-साथ पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किया गया है। अफसर खुद बॉर्डर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर हालात पर नजर रख रहे हैं।
खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
एसएसबी ने सीमा पर गश्त तेज कर दी है, जबकि पुलिस ने सभी पगडंडियों और जंगल के रास्तों को बंद कर दिया है। बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को नेपाल आने-जाने की इजाजत नहीं है। भारतीय सीमा से भी नागरिकों को बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। एलआईयू, स्पेशल इंटेलिजेंस, आईबी और एसएसबी इंटेलिजेंस संयुक्त रूप से हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि नेपाल में हुई हिंसा को देखते हुए पीलीभीत जिले की सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है तथा पीएसी बल की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद को मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अधीन कानून व्यवस्था शाखा में संचालित होगा।
नागरिकों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी। कोई भी नागरिक सीधे इन नंबरों के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर में 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674, वाट्सएप नंबर 9454401674 शामिल हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें।