सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   pontoon bridge will be closed from June 15 in Pilibhit

Pilibhit News: शारदा पार के लोग निपटा लें जरूरी काम, 15 जून से बंद हो जाएगा पैंटून पुल से आवागमन

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 11 Jun 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में शारदा नदी में बना पैंटून पुल 15 जून शाम से बंद हो जाएगा। इससे शारदा पार इलाके की एक लाख आबादी प्रभावित होगी। तहसील मुख्यालय तक आने के लिए 30 की बजाय 130 किमी की दूरी तय करनी होगी। 

pontoon bridge will be closed from June 15 in Pilibhit
पैंटून पुल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत जिले में शारदा नदी के पार क्षेत्र में रहने वाले अगर कोई जरूरी काम हो तो जल्दी निपटा लें। नदी पर बना पैंटून पुल पर 15 जून की शाम आवागमन बंद कर दिया जाएगा। नाव का संचालन भी विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने तक नहीं होगा। आवागमन के लिए दो जिलों की सीमा में होकर 30 की जगह 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा पार के गांवों में आवागमन के लिए शारदा नदी पर हर साल पैंटून पुल बनाया जाता है। बाढ़ की आशंका पर पुल 15 जून को हटाने और पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से आवागमन शुरू करने की तिथियां निर्धारित हैं। पिछले तीन वर्षों से पुल निर्धारित समय पर हटा तो लिया जा रहा है, लेकिन समय पर पुल तैयार नहीं हो पा रहा है। पैंटून पुल हटाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने पुल हटाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नदी रास्ते से चकर प्लेटें हटा ली गई हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जेई अनूप कुमार ने बताया कि चकर प्लेटें हटाने के बाद नदी रास्ते में नियमित पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि वाहन सवारों को रेतीले रास्ते से आवागमन में असुविधा न हो। पुल से आवागमन 15 जून शाम तक होगा। 16 जून की सुबह से पुल हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पैंटून पुल हटने के बाद नाव का संचालन स्वीकृत मिलने के बाद ही हो सकेगा। पैंटून पुल हटने से तहसील मुख्यालय से शारदापार के गांव में आवागमन के लिए लोगों को 30 की जगह 130 किलोमीटर दूरी तय करनी होगी।

16 ग्राम पंचायतों की एक लाख आबादी को होती है असुविधा
शारदा पार इलाके में ग्राम पंचायत मुरैनिया गांधी, शांतीनगर, राणा प्रतापनगर, कबीरगंज, विजयनगर, नहरोसा, श्रीनगर, कुठिया गुदिया, सिद्धनगर, भरतपुर, वमनपुर भागीरथ, रामनगर, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, बैल्हा, अशोकनगर, शास्त्रीनगर सहित 16 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख की आबादी रहती है। बरसात में पैंटून पुल हटने से लोगों को तहसील मुख्यालय आवागमन में असुविधा होती है। शाहजहांपुर के खुटार, लखीमपुर के मैलानी, पलिया, संपूर्णानगर होकर आवागमन हो सकेगा।

एक वर्ष से अधिक समय बाद भी शुरू नहीं हो सका सेतु निर्माण
नदी पर पक्के पुल की दो दशक से मांग की जा रही थी। सेतु निर्माण के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 15 अगस्त 2023 को सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कराया था। मार्च 2024 में दो अरब 69 करोड़ 13 लाख 59 हजार रुपये की लागत से पूरनपुर-धौरी-कंचनपुर मार्ग पर धनाराघाट पर शारदा नदी सेतु का निर्माण स्वीकृत हुआ। पहली किस्त में करीब 94 करोड़ रुपये भी जारी हो गए। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो सका है। सेतु निगम के जिम्मेदार अब तक वन विभाग की एनओसी नहीं ले सके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed