{"_id":"681d06c28ccb7070070029e3","slug":"the-body-of-a-villager-was-found-hanging-from-a-tree-in-jehanabad-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-135512-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जहानाबाद में पेड़ से लटकता मिला ग्रामीण का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जहानाबाद में पेड़ से लटकता मिला ग्रामीण का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Fri, 09 May 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
पीलीभीत। ससुराल से पत्नी को छोड़कर घर लौट रहे युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर जहानाबाद पुलिस के अलावा फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में आत्महत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना जहानाबाद क्षेत्र के सहगवा नगरिया गांव की है। गांव निवासी कमलेश (26 वर्षीय) पुत्र राम चंद्र मौर्य का बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। खेतों की ओर पहुंचे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर जहानाबाद पुलिस के अलावा फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। परिजनों के अनुसार कमलेश की ससुराल सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव रूपपुर कृपा में है। बुधवार को वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कमलेश शराब के नशे में था। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह वजह मानी जा रही है। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना जहानाबाद क्षेत्र के सहगवा नगरिया गांव की है। गांव निवासी कमलेश (26 वर्षीय) पुत्र राम चंद्र मौर्य का बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। खेतों की ओर पहुंचे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर जहानाबाद पुलिस के अलावा फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। परिजनों के अनुसार कमलेश की ससुराल सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव रूपपुर कृपा में है। बुधवार को वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर आया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कमलेश शराब के नशे में था। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह वजह मानी जा रही है। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन