{"_id":"69790c9ab78721631609d63a","slug":"the-body-of-a-young-woman-was-found-hanging-from-a-noose-in-her-house-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-152580-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: घर में फंदे से लटका मिला युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: घर में फंदे से लटका मिला युवती का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सिसईया में एक युवती का घर में ही फंदे से शव लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सिसईया निवासी इमरती देवी (25 वर्षीय) पुत्री संतराम ने रविवार को अपने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। कुछ देर बाद उसका भाई सब्जी लेकर घर पहुंचा तो बहन का शव लटका देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया, इसपर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इमरती देवी काफी समय से बीमार चल रही थीं, इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। रविवार को उसका अपनी भाभी से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।
परिवार के अन्य सदस्य अलग मकान में रहते हैं, जबकि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
Trending Videos
थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सिसईया निवासी इमरती देवी (25 वर्षीय) पुत्री संतराम ने रविवार को अपने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। कुछ देर बाद उसका भाई सब्जी लेकर घर पहुंचा तो बहन का शव लटका देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया, इसपर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इमरती देवी काफी समय से बीमार चल रही थीं, इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। रविवार को उसका अपनी भाभी से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।
परिवार के अन्य सदस्य अलग मकान में रहते हैं, जबकि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
