{"_id":"6946edd3c36166aeb90bfde4","slug":"trouble-has-become-ashes-and-rules-are-also-being-destroyed-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-150210-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: मुसीबत बनी राख से नियम भी हो रहे खाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: मुसीबत बनी राख से नियम भी हो रहे खाक
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
चीनी मिल की राख की वजह से माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर कालिख और कीचड़ संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। शहर की सुरभि काॅलोनी और माधोटांडा रेलवे क्राॅसिंग के पास की सड़क पर अफसरों की अनदेखी की कालिख और कीचड़ जमा है। मोहल्लेवासियों की मुसीबत बनी एलएच चीनी मिल की राख से जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग मौन है। बीमारी कोे दावत दे रही इस समस्या से निजात के लिए की गई शिकायतों के फर्जी निस्तारण का आरोप भी जिम्मेदारों पर लग रहा है।
शहर में पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से सुरभि काॅलोनी होकर एलएच चीनी मिल को जाने वाली सड़क से आवागमन काफी मुश्किलों भरा है।
चीनी मिल से निकली राख के ढुलान में बरती जा रही मनमानी और नियमों की अनदेखी से सड़क बदहाल हो चुकी है। वहीं मोहल्ले वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग आवागमन में तो दिक्कतें झेल ही रहे, बीमारी की आशंका भी बढ़ गई है।
राख में पड़े पानी के साथ अपशिष्ट सड़क पर गिरता है। सूखने पर उड़कर लोगों के घरों में पहुंचता है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Trending Videos
शहर में पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप से सुरभि काॅलोनी होकर एलएच चीनी मिल को जाने वाली सड़क से आवागमन काफी मुश्किलों भरा है।
चीनी मिल से निकली राख के ढुलान में बरती जा रही मनमानी और नियमों की अनदेखी से सड़क बदहाल हो चुकी है। वहीं मोहल्ले वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग आवागमन में तो दिक्कतें झेल ही रहे, बीमारी की आशंका भी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राख में पड़े पानी के साथ अपशिष्ट सड़क पर गिरता है। सूखने पर उड़कर लोगों के घरों में पहुंचता है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि तमाम शिकायतों के बाद भी अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

चीनी मिल की राख की वजह से माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर कालिख और कीचड़ संवाद
