{"_id":"69444243d184de3ab70fd9bc","slug":"two-buses-were-carrying-more-passengers-than-their-capacity-and-were-challaned-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-150103-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दो बसों में क्षमता से अधिक थीं सवारी, किया चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दो बसों में क्षमता से अधिक थीं सवारी, किया चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। वाहनों की जांच कर रहे एआरटीओ वीरेंद्र सिंह को दो स्लीपर बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी मिलीं। 54 सीट के सापेक्ष बस में बच्चों सहित 62 यात्री सवार थे। दो अन्य बसों में क्षमता से अधिक सीटें लगाई गई थीं। एआरटीओ ने इन बसों का चालान किया। तीन अन्य बसें और 14 मालवाहक वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है।
जिले से जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम सहित अन्य बड़े शहरों के लिए नियमों की अनदेखी कर स्लीपर बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों में क्षमता से अधिक सवारी और सीटों पर सामान का परिवहन किया जाता है। अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें शीर्षक से खबर प्रकाशित की।
खबर का अफसरों ने संज्ञान लिया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न मार्गाें पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जायरीन को लेकर जा रही स्लीपर बसों की जांच की। पता चला कि दो बसों में 54 सीटों के सापेक्ष 62-62 लोग बच्चों सहित सवार थे। वहीं दो अन्य बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक सीटें लगी पाई गईं। तीन बसों का संचालन परमिट शर्ताें का उल्लंघन कर किया जा रहा था। इन बसों सहित सात बसों का चालान किया गया। साथ ही मार्ग पर गन्ना ले जा रहे वाहनों की चेकिंग करने पर 14 ऐसे मालवाहक वाहन मिले, जिनमें पीछे रिफ्लेक्टर टेप एवं लाल कपड़ा नहीं लगाया था।
Trending Videos
जिले से जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम सहित अन्य बड़े शहरों के लिए नियमों की अनदेखी कर स्लीपर बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों में क्षमता से अधिक सवारी और सीटों पर सामान का परिवहन किया जाता है। अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहीं स्लीपर बसें शीर्षक से खबर प्रकाशित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर का अफसरों ने संज्ञान लिया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न मार्गाें पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जायरीन को लेकर जा रही स्लीपर बसों की जांच की। पता चला कि दो बसों में 54 सीटों के सापेक्ष 62-62 लोग बच्चों सहित सवार थे। वहीं दो अन्य बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक सीटें लगी पाई गईं। तीन बसों का संचालन परमिट शर्ताें का उल्लंघन कर किया जा रहा था। इन बसों सहित सात बसों का चालान किया गया। साथ ही मार्ग पर गन्ना ले जा रहे वाहनों की चेकिंग करने पर 14 ऐसे मालवाहक वाहन मिले, जिनमें पीछे रिफ्लेक्टर टेप एवं लाल कपड़ा नहीं लगाया था।
