{"_id":"6936bb65ee84a3086302aa9b","slug":"weather-news-dense-fog-enveloped-pilibhit-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: पीलीभीत में कोहरे ने दी दस्तक, पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम बढ़ने लगी गलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: पीलीभीत में कोहरे ने दी दस्तक, पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम बढ़ने लगी गलन
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:20 PM IST
सार
पीलीभीत में सोमवार को मौसम में बदलाव हुआ। सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर चालकों ने हेडलाइट जलाकर वाहन चलाए। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
विज्ञापन
पीलीभीत में सुबह छाया रहा कोहरा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी। सोमवार को सुबह नौ बजे के बाद तक घना कोहरा छाया रहने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। पछुआ हवा के चलते सुबह-शाम मौसम में गलन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का पूर्वानुमान दिया गया है।
Trending Videos
पूस का महीना शुरू होते ही ठंड अपना असर दिखाने लगी। नवंबर महीने के अंतिम दिन जिले में अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसके बाद से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार को सुबह कोहरे ने फिर दस्तक दी। सड़कों पर दृश्यता घट जाने से चालकों ने हेडलाइट जलाकर धीमी गति से अपने वाहन निकाले। इस दौरान ठंड काफी अधिक रही। हालांकि कोहरा छंटने के बाद धूप खिलने पर लोगों को राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
7.1 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि सोमवार को जिले में न्यूनतम तापमान 7.1 और अधिकतम 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है।
अमरिया कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। सुबह घरों से बाहर निकलते ही लोगों को ठंड के साथ घने कोहरे का सामना करना पड़ा। करीब नौ बजे कोहरा छंटने पर हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवा चलने से गलन बनी रही।