{"_id":"68ed42dd23dd676d780ddc07","slug":"weighing-of-paddy-has-not-yet-started-at-50-of-the-centres-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-145936-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: 50 फीसदी केंद्रों पर अभी तक शुरू नहीं हुई धान की तौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: 50 फीसदी केंद्रों पर अभी तक शुरू नहीं हुई धान की तौल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बीसलपुर। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते मंडी परिसर के 50 फीसदी केंद्रों पर 13 दिन बाद भी धान की तौल शुरू नहीं पाई है। इससे किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों ने बंद केंद्रों के सामने धान सुखाने के लिए डाल रखा है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मंडी परिसर में विभिन्न एजेंसियों के 33 धान क्रय केंद्र पहली अक्तूबर को खोले गए थे। ये केंद्र विपणन विभाग, भारतीय खाद्य निगम और सहकारिता विभाग आदि के हैं। नियमानुसार इन केंद्रों पर पहली अक्तूबर से ही धान की तौल शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के चलते 13 दिन बाद भी 50 फीसदी केंद्रों पर तौल शुरू नहीं सकी।
इन केंद्रों पर केवल बैनर लगे हुए हैं। अन्य संसाधन तक मुहैया नहीं हो सके। विपणन विभाग के सभी 10 और सहकारिता विभाग के पांच केंद्रों पर धान की तौल हो रही है। किसान इन केंद्रों पर धान लेकर जाते हैं और मायूस होकर लौटते हैं। कुछ किसानों ने बंद केंद्रों के सामने अपना धान सूखने के लिए डाल रखा है।
प्रभारी अपर विपणन अधिकारी जयसिंह ने बताया कि 50 फीसदी केंद्रों पर नियमित रूप से धान की तौल हो रही है। बाकी केंद्रों के प्रभारियों को शीघ्र तौल शुरू करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।

जिला प्रशासन के निर्देश पर मंडी परिसर में विभिन्न एजेंसियों के 33 धान क्रय केंद्र पहली अक्तूबर को खोले गए थे। ये केंद्र विपणन विभाग, भारतीय खाद्य निगम और सहकारिता विभाग आदि के हैं। नियमानुसार इन केंद्रों पर पहली अक्तूबर से ही धान की तौल शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के चलते 13 दिन बाद भी 50 फीसदी केंद्रों पर तौल शुरू नहीं सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन केंद्रों पर केवल बैनर लगे हुए हैं। अन्य संसाधन तक मुहैया नहीं हो सके। विपणन विभाग के सभी 10 और सहकारिता विभाग के पांच केंद्रों पर धान की तौल हो रही है। किसान इन केंद्रों पर धान लेकर जाते हैं और मायूस होकर लौटते हैं। कुछ किसानों ने बंद केंद्रों के सामने अपना धान सूखने के लिए डाल रखा है।
प्रभारी अपर विपणन अधिकारी जयसिंह ने बताया कि 50 फीसदी केंद्रों पर नियमित रूप से धान की तौल हो रही है। बाकी केंद्रों के प्रभारियों को शीघ्र तौल शुरू करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।