{"_id":"6148db798ebc3e88b96d0114","slug":"wild-animal-pilibhit-news-bly460298985","type":"story","status":"publish","title_hn":"बराही रेंज में हाथी हुए आक्रामक, वन विभाग की टीम को दौड़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बराही रेंज में हाथी हुए आक्रामक, वन विभाग की टीम को दौड़ाया
विज्ञापन

कलीनगर तहसील के गांव रामकोट में एक खेत में हाथियों ने रौंदी धान की फसल।
- फोटो : PILIBHIT

पूरनपुर। बराही रेंज जंगल में डेरा जमाए हाथियों ने रात फिर जंगल से सटे गांव रामकोट में दो किसानों के धान की फसल को रौंद डाला। जंगल से खदेड़ने के प्रयास में लगाई गए वन विभाग की टीम को हाथियों ने दौड़ा दिया। हाथियों के क्षेत्र से न निकलने पर वन विभाग के अफसर और कर्मचारी परेशान है। हाथियों के द्वारा फसल खराब किए जाने से किसान चिंतित हैं।
पिछले तीन दिनों से बराही रेंज जंगल के समीप उत्पात मचा रहे हाथियों ने रविवार रात को जंगल से निकलकर गांव मझारा निवासी प्रताप सिंह और सोनी के गांव रामकोट स्थित जंगल किनारे धान के खेतों में घुसकर फसल को रौदा। प्रताप सिंह ने बताया कि हाथियों ने उसकी करीब एक एकड़ धान की फसल बर्बाद की।
सोनी ने बताया कि उसकी करीब तीन बीघा फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया। बराही रेंजर वजीर हसन ने बताया कि हाथियों ने दो दिनों से रेंज के कंपार्टमेंट 69 में डेरा जमा रखा है। रविवार रात को हाथी जंगल में ही रहे। शनिवार रात को हाथियों ने खेतों में घुसकर नुकसान किया था। उन्होंने बताया कि हाथियों की निगरानी में लगी टीमें पूरी तरह से हाथियों की लोकेशन आदि पर नजर रखे हुए हैं। रविवार रात को जंगल से हाथियों को पटाखे दागकर, शोर कर खदेडने का प्रयास किया गया। इस पर हाथियों ने टीम को दौड़ा दिया। हाथी आक्रामक हो गए हैं। इसलिए दूरी से ही उन पर नजर रखी जा रही है। हाथियों के झुंड के जंगल से खदेड़ने के प्रयास पर भी न जाने से वन विभाग के अफसर परेशान है।
विज्ञापन
Trending Videos
पिछले तीन दिनों से बराही रेंज जंगल के समीप उत्पात मचा रहे हाथियों ने रविवार रात को जंगल से निकलकर गांव मझारा निवासी प्रताप सिंह और सोनी के गांव रामकोट स्थित जंगल किनारे धान के खेतों में घुसकर फसल को रौदा। प्रताप सिंह ने बताया कि हाथियों ने उसकी करीब एक एकड़ धान की फसल बर्बाद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनी ने बताया कि उसकी करीब तीन बीघा फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया। बराही रेंजर वजीर हसन ने बताया कि हाथियों ने दो दिनों से रेंज के कंपार्टमेंट 69 में डेरा जमा रखा है। रविवार रात को हाथी जंगल में ही रहे। शनिवार रात को हाथियों ने खेतों में घुसकर नुकसान किया था। उन्होंने बताया कि हाथियों की निगरानी में लगी टीमें पूरी तरह से हाथियों की लोकेशन आदि पर नजर रखे हुए हैं। रविवार रात को जंगल से हाथियों को पटाखे दागकर, शोर कर खदेडने का प्रयास किया गया। इस पर हाथियों ने टीम को दौड़ा दिया। हाथी आक्रामक हो गए हैं। इसलिए दूरी से ही उन पर नजर रखी जा रही है। हाथियों के झुंड के जंगल से खदेड़ने के प्रयास पर भी न जाने से वन विभाग के अफसर परेशान है।