{"_id":"5da373f38ebc3e01711f8264","slug":"plane-brought-to-kashi-as-no-space-at-kathmandu-airport","type":"story","status":"publish","title_hn":"काठमांडू एयरपोर्ट पर जगह नहीं मिलने पर काशी लाया गया विमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काठमांडू एयरपोर्ट पर जगह नहीं मिलने पर काशी लाया गया विमान
अमर उजाला ब्यूरो, बाबतपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 14 Oct 2019 12:28 AM IST
विज्ञापन
डेमो
- फोटो : डेमो
विज्ञापन
मलेशिया से काठमांडू पहुंचा मिलिंडो एयरलाइंस का विमान एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण डायवर्ट कर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लाना पड़ा। हवा में तीन चक्कर लगाने के कारण ईंधन भी कम हो गया, जिससे विमान में सवार 172 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।
Trending Videos
मलेशिया (कुआलालमपुर) से विमान ने निर्धारित समय रविवार सुबह 9:50 बजे के बजाय दोपहर 11:30 बजे उड़ान भरी थी और दोपहर दो बजे काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर जगह खाली नहीं होने के कारण हवा में चक्कर लगाता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन चक्कर लगाने के बाद इस पायलट को जानकारी हुई कि विमान में ईंधन कम हो गया है। लिहाजा एटीसी से संपर्क कर विमान को डायवर्ट कर 3:15 बजे वाराणसी लाया गया। यहां ईंधन भरने के बाद विमान 4:15 बजे दोबारा काठमांडू रवाना हुआ।