{"_id":"6925eb44f14b99f55b04a7df","slug":"2800-mnrega-workers-found-dead-during-verification-10000-new-job-cards-issued-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1005-152620-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: सत्यापन में मृत मिले 28 सौ मनरेगा मजदूर, बने 10 हजार नए जॉबकार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: सत्यापन में मृत मिले 28 सौ मनरेगा मजदूर, बने 10 हजार नए जॉबकार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
मनरेगा विभाग के सत्यापन में 2800 मजदूर मृत मिले हैं। सत्यापन सूची विभाग ने जारी कर दी है। वहीं, 10 हजार नए मजदूरों को जॉब कार्ड जारी किया गया है। वहीं, रोजगार देने के मामले में प्रतापगढ़ प्रदेश में पहले स्थान पर है। जबकि बस्ती दूसरे और जौनपुर तीसरे पर रहा।
वित्तीय वर्ष की शुरुआत के दौरान ही मनरेगा में सत्यापन का कार्य शुरू हो गया था। मार्च से शुरू हुआ सत्यापन का कार्य नवंबर के दूसरे पखवाड़े में पूरा हुआ। सत्यापन सूची जारी होने के बाद मृत मिले मनरेगा मजदूरों का नाम हटा दिया गया है। वहीं, 10 हजार नए मजदूर जुड़ने से संख्या 25,056 के करीब पहुंच गई है।
अब मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 30 फीसदी हो गई है। उनकी संख्या करीब 7,516 है। सत्यापन में मृत मिले मजदूरों ने दो साल पहले ही खाते में जारी धनराशि को निकाल लिया था। इसके बाद उन्होंने मनरेगा का कोई भी कच्चा या पक्का काम नहीं किया। डीसी मनरेगा संतोष सिंह ने सत्यापन कार्य में मृत मिले मजदूरों की सूची जारी की गई है।
7.05 करोड़ मिली थी मजदूरी
100 दिन रोजगार गारंटी योजना के तहत दो साल पहले मृत मिले 2800 मजदूरों के खाते में तकरीबन 7.05 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई थी। एक दिन की मजदूरी 252 रुपये निर्धारित की गई है। उसी दर से मजदूरों को धनराशि का भुगतान किया गया था।
मृत मजदूरों का तहसीलवार डेटा
सदर- 563
रानीगंज- 489
पट्टी-658
कुंडा-721
लालगंज- 369
................
ब्लॉकवार मजदूरों की संख्या
आसपुर देवसरा- 2824
बेखरनाथ- 1784
बाबागंज- 1601
बिहार- 3021
गौरा- 1011
कालाकांकर-1090
कुंडा- 2413
लक्ष्मणपुर- 1387
लालगंज- 667
मंगरौरा- 1498
मानधाता- 1833
पट्टी-912
सदर-810
संग्रामगढ़-1293
संडवाचंद्रिका- 1202
सांगीपुर- 1035
शिवगढ़-675
Trending Videos
वित्तीय वर्ष की शुरुआत के दौरान ही मनरेगा में सत्यापन का कार्य शुरू हो गया था। मार्च से शुरू हुआ सत्यापन का कार्य नवंबर के दूसरे पखवाड़े में पूरा हुआ। सत्यापन सूची जारी होने के बाद मृत मिले मनरेगा मजदूरों का नाम हटा दिया गया है। वहीं, 10 हजार नए मजदूर जुड़ने से संख्या 25,056 के करीब पहुंच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 30 फीसदी हो गई है। उनकी संख्या करीब 7,516 है। सत्यापन में मृत मिले मजदूरों ने दो साल पहले ही खाते में जारी धनराशि को निकाल लिया था। इसके बाद उन्होंने मनरेगा का कोई भी कच्चा या पक्का काम नहीं किया। डीसी मनरेगा संतोष सिंह ने सत्यापन कार्य में मृत मिले मजदूरों की सूची जारी की गई है।
7.05 करोड़ मिली थी मजदूरी
100 दिन रोजगार गारंटी योजना के तहत दो साल पहले मृत मिले 2800 मजदूरों के खाते में तकरीबन 7.05 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई थी। एक दिन की मजदूरी 252 रुपये निर्धारित की गई है। उसी दर से मजदूरों को धनराशि का भुगतान किया गया था।
मृत मजदूरों का तहसीलवार डेटा
सदर- 563
रानीगंज- 489
पट्टी-658
कुंडा-721
लालगंज- 369
................
ब्लॉकवार मजदूरों की संख्या
आसपुर देवसरा- 2824
बेखरनाथ- 1784
बाबागंज- 1601
बिहार- 3021
गौरा- 1011
कालाकांकर-1090
कुंडा- 2413
लक्ष्मणपुर- 1387
लालगंज- 667
मंगरौरा- 1498
मानधाता- 1833
पट्टी-912
सदर-810
संग्रामगढ़-1293
संडवाचंद्रिका- 1202
सांगीपुर- 1035
शिवगढ़-675