{"_id":"69458f11d9ca2bdecb0a1a2c","slug":"block-chief-accused-of-writing-chc-workers-absent-in-the-register-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1003-154597-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: ब्लॉक प्रमुख पर रजिस्टर में सीएचसी कर्मियों को गैरहाजिर लिखने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: ब्लॉक प्रमुख पर रजिस्टर में सीएचसी कर्मियों को गैरहाजिर लिखने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
हथिगवां सीएचसी का औचक निरीक्षण करने शुक्रवार सुबह कुंडा ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह और अपने पति संतोष सिंह के साथ पहुंचीं। मौके पर स्वीपर को छोड़ कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। इससे नाराज ब्लॉक प्रमुख ने हाजिरी रजिस्टर में स्वीपर को छोड़कर लाल पेन से डॉक्टर समेत सभी कर्मचारियों के सामने ए (एब्सेंट) लिख दिया।
हालांकि उपस्थिति रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर नहीं है। रजिस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ब्लॉक प्रमुख के पति संतोष सिंह का कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख के साथ सीएचसी हथिगवां का निरीक्षण करने सुबह 10.30 गए थे। उस दौरान अस्पताल में कोई नहीं आया था। नेत्र शिविर के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया।
वहीं, हथिगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में ग्रामीणांचल के अस्पतालों का खुलने का समय सुबह दस से शाम चार बजे तक है। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे ही कुंडा ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह के पति संतोष सिंह आए थे। उस समय सफाईकर्मी ही मौजूद था। उन्होंने सफाईकर्मी कुंवर बहादुर से उपस्थिति रजिस्टर मांगा।
इसके बाद डॉ. आनंद सिंह, फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह, वार्ड ब्वाय राजेंद्र कुमार, एलटी प्रियंका त्रिपाठी के नाम के आगे लाल पेन से अनुपस्थित लिखकर चले गए। डॉ. आनंद ने बताया कि 10 बजे अस्पताल पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जबकि ब्लॉक प्रमुख के पति संतोष सिंह ने कहा कि उनके साथ ब्लॉक प्रमुख थीं।
देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत नेत्र शिविर कैंप लगना है। उसी की तैयारी को लेकर गए थे। 11 बजे तक डॉक्टर नहीं आए थे। इसकी सूचना फोन के माध्यम से सीएमओ को भी दी गई। जो भी लिखापढ़ी की है वह कुंडा ब्लॉक प्रमुख ने की है। डॉक्टर के लगाए आरोप निराधार हैं। अस्पताल में 11 बजे के पहले कोई कर्मचारी नहीं आता है।
बोले सीएमओ
सीएचसी का निरीक्षण ब्लॉक प्रमुख कर सकते हैं, मगर सरकारी अभिलेखों पर कुछ लिख नहीं सकते। हथिगवां सीएचसी के रजिस्टर में कुछ लिखा गया है तो गलत है। ब्लॉक प्रमुख हथिगवां सीएचसी का निरीक्षण किए हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
डॉ. एएन प्रसाद, सीएमओ।
Trending Videos
हालांकि उपस्थिति रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर नहीं है। रजिस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक प्रमुख के पति संतोष सिंह का कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख के साथ सीएचसी हथिगवां का निरीक्षण करने सुबह 10.30 गए थे। उस दौरान अस्पताल में कोई नहीं आया था। नेत्र शिविर के संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया।
वहीं, हथिगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में ग्रामीणांचल के अस्पतालों का खुलने का समय सुबह दस से शाम चार बजे तक है। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे ही कुंडा ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह के पति संतोष सिंह आए थे। उस समय सफाईकर्मी ही मौजूद था। उन्होंने सफाईकर्मी कुंवर बहादुर से उपस्थिति रजिस्टर मांगा।
इसके बाद डॉ. आनंद सिंह, फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह, वार्ड ब्वाय राजेंद्र कुमार, एलटी प्रियंका त्रिपाठी के नाम के आगे लाल पेन से अनुपस्थित लिखकर चले गए। डॉ. आनंद ने बताया कि 10 बजे अस्पताल पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जबकि ब्लॉक प्रमुख के पति संतोष सिंह ने कहा कि उनके साथ ब्लॉक प्रमुख थीं।
देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत नेत्र शिविर कैंप लगना है। उसी की तैयारी को लेकर गए थे। 11 बजे तक डॉक्टर नहीं आए थे। इसकी सूचना फोन के माध्यम से सीएमओ को भी दी गई। जो भी लिखापढ़ी की है वह कुंडा ब्लॉक प्रमुख ने की है। डॉक्टर के लगाए आरोप निराधार हैं। अस्पताल में 11 बजे के पहले कोई कर्मचारी नहीं आता है।
बोले सीएमओ
सीएचसी का निरीक्षण ब्लॉक प्रमुख कर सकते हैं, मगर सरकारी अभिलेखों पर कुछ लिख नहीं सकते। हथिगवां सीएचसी के रजिस्टर में कुछ लिखा गया है तो गलत है। ब्लॉक प्रमुख हथिगवां सीएचसी का निरीक्षण किए हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
डॉ. एएन प्रसाद, सीएमओ।
