{"_id":"69458fb34a34e76b8302875d","slug":"flowers-of-pulses-and-oilseed-crops-falling-due-to-fog-pratapgarh-news-c-262-1-slp1001-154546-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: शराब पीकर हेलमेट लगाया तो नहीं स्टार्ट होगी बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: शराब पीकर हेलमेट लगाया तो नहीं स्टार्ट होगी बाइक
विज्ञापन
प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर ईशान शुक्ला व कृत कामद पांडेय। विभाग
विज्ञापन
समग्र शिक्षा माध्यमिक के तत्वावधान में वाराणसी के पीएमश्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में 16-19 दिसंबर तक 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के मॉर्डन साइंस इंटर कॉलेज जोगापुर के 12वीं के छात्र ईशान शुक्ला का मॉडल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा।
उनका ‘हाईटेक हेलमेट’ मॉडल सेंसर के जरिये शराब पीकर बाइक चलाने वालों को रोकेगा। नशे में धुत लोग हेलमेट पहनकर अगर गाड़ी स्टार्ट करेंगे तो सेंसर बाइक स्टार्ट नहीं होने देगा। इसके लिए हेलमेट को मॉडिफाई कर सेंसर लगाए जाएंगे। साथ ही बाइक में भी सेंसर लगेंगे ताकि बाइक और हेलमेट में कनेक्टिविटी रहे।
चयनित मॉडल के बारे में बताते हुए छात्र ईशान ने कहा, दुर्घटना होने पर हेलमेट में लगे सेंसर के जरिये इमरजेंसी नंबर पर तत्काल सूचना जाएगी। इससे तत्काल इमरजेंसी सेवाएं पहुंच सकेंगी। साथ ही सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी।
प्रदर्शनी में ईशान के गाइड शिक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी व डॉ. सुनील कुमार पांडेय रहे। शिक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि ईशान नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश की ओर से मॉडल प्रस्तुत करेंगे। ईशान के साथ सहयोगी छात्र के रूप में कृत कामद पांडेय भी शामिल हुए। ईशान का मॉडल जनपदीय और मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी अव्वल रहा था।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
सड़क हादसे में दोस्त ने गंवाई जान, प्रेरणा लेकर बनाया हाईटेक हेलमेट
ईशान ने बताया कि उनके मित्र कौशल तिवारी की बीते साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक चलाते समय कौशल ने हेलमेट नहीं पहना था। ईशान कहते हैं कि कौशल ने अगर हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। यहीं से उनको हाईटेक हेलमेट बनाने की प्रेरणा मिली।
शिक्षक वर्ग में निलय को मिला पहला स्थान
53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में शिक्षक वर्ग में राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार निलय को प्रथम स्थान मिला है। मुख्य अतिथि निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज अनिल कुमार चतुर्वेदी ने शिक्षक को सम्मानित किया। उन्होंने 2019 में भी आयोजित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
Trending Videos
उनका ‘हाईटेक हेलमेट’ मॉडल सेंसर के जरिये शराब पीकर बाइक चलाने वालों को रोकेगा। नशे में धुत लोग हेलमेट पहनकर अगर गाड़ी स्टार्ट करेंगे तो सेंसर बाइक स्टार्ट नहीं होने देगा। इसके लिए हेलमेट को मॉडिफाई कर सेंसर लगाए जाएंगे। साथ ही बाइक में भी सेंसर लगेंगे ताकि बाइक और हेलमेट में कनेक्टिविटी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चयनित मॉडल के बारे में बताते हुए छात्र ईशान ने कहा, दुर्घटना होने पर हेलमेट में लगे सेंसर के जरिये इमरजेंसी नंबर पर तत्काल सूचना जाएगी। इससे तत्काल इमरजेंसी सेवाएं पहुंच सकेंगी। साथ ही सड़क हादसों को रोकने में भी मदद मिलेगी।
प्रदर्शनी में ईशान के गाइड शिक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी व डॉ. सुनील कुमार पांडेय रहे। शिक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि ईशान नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश की ओर से मॉडल प्रस्तुत करेंगे। ईशान के साथ सहयोगी छात्र के रूप में कृत कामद पांडेय भी शामिल हुए। ईशान का मॉडल जनपदीय और मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी अव्वल रहा था।
सड़क हादसे में दोस्त ने गंवाई जान, प्रेरणा लेकर बनाया हाईटेक हेलमेट
ईशान ने बताया कि उनके मित्र कौशल तिवारी की बीते साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक चलाते समय कौशल ने हेलमेट नहीं पहना था। ईशान कहते हैं कि कौशल ने अगर हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। यहीं से उनको हाईटेक हेलमेट बनाने की प्रेरणा मिली।
शिक्षक वर्ग में निलय को मिला पहला स्थान
53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में शिक्षक वर्ग में राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार निलय को प्रथम स्थान मिला है। मुख्य अतिथि निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज अनिल कुमार चतुर्वेदी ने शिक्षक को सम्मानित किया। उन्होंने 2019 में भी आयोजित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर ईशान शुक्ला व कृत कामद पांडेय। विभाग
