{"_id":"647f858c1130c49194046964","slug":"bullet-was-not-found-in-dowry-then-the-procession-returned-without-the-bride-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-81-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: दहेज में बुलेट न मिली तो बिन दुल्हन लौट गई बरात, 10 घंटे चली पंचायत के बाद फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: दहेज में बुलेट न मिली तो बिन दुल्हन लौट गई बरात, 10 घंटे चली पंचायत के बाद फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:44 AM IST
विज्ञापन
सार
कुंडा कोतवाली के काजीपुर निवासी फूलचंद सरोज ने अपनी बेटी की शादी हथिगवां क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक युवक से तय कर रखी थी। कुछ दिन पहले वह तिलक चढ़ाने गए थे, जिसमें दूल्हे को बाइक दी थी। लेकिन वह बाइक वापस कर बुलेट की मांग कर रहा था। इससे फूलचंद हैरान थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social media
विस्तार
दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इन्कार कर दिया। दस 10 घंटे तक चली पंचायत में भी बात नहीं बनी तो बिना दुल्हन के ही बरात लौट गई। कुंडा कोतवाली के काजीपुर निवासी फूलचंद सरोज ने अपनी बेटी की शादी हथिगवां क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक युवक से तय कर रखी थी। कुछ दिन पहले वह तिलक चढ़ाने गए थे, जिसमें दूल्हे को बाइक दी थी। लेकिन वह बाइक वापस कर बुलेट की मांग कर रहा था। इससे फूलचंद हैरान थे।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार की शाम बरात पहुंची। द्वारपूजा के बाद जयमाल भी हुआ, लेकिन विवाह की रस्म से पहले दूल्हे ने फिर बुलेट की मांग पर अड़ गया। दुल्हन पक्ष ने आश्वासन दिया पर उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद पंचायत चली जो मंगलवार दोपहर तक 10 घंटे तक चलती रही लेकिन उनके बीच बात नहीं बनी। दोनों गांव के प्रधानों ने भी बात किया। नतीजा शून्य रहा। कुंडा कोतवाल उदयवीर ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल की जगह पैकेट में मिली चीनी
कुंडा कोतवाली के काजीपुर गांव निवासी अखिलेश ने फेसबुक के माध्यम से मोबाइल बुक किया था। मोबाइल का कैश जमा कराने के बाद मंगलवार को मोबाइल की डिलीवरी करने एक युवक पहुंचा। पैकेट खोलने पर उसमें मोबाइल की जगह चीनी मिली। जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।