{"_id":"686b94a65c4a3e429607e785","slug":"kunda-mla-s-father-furious-over-house-arrest-during-muharram-raja-uday-pratap-said-administration-is-under-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : मुहर्रम पर नजर बंद किए जाने पर भड़के राजाभैया के पिता, राजा उदय प्रताप बोले- प्रशासन दबाव में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : मुहर्रम पर नजर बंद किए जाने पर भड़के राजाभैया के पिता, राजा उदय प्रताप बोले- प्रशासन दबाव में
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 07 Jul 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
शासन प्रशासन सिर्फ दबाव मानता है। जिस समाज का दबाव बन गया, प्रशासन उसी की सुनता है। अभी वह एक समुदाय की सुन रहे हैं, क्योंकि हिंदुओं की तरफ से इस तरह से कोई दबाव नहीं है।

राजा उदय प्रताप सिंह।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शासन प्रशासन सिर्फ दबाव मानता है। जिस समाज का दबाव बन गया, प्रशासन उसी की सुनता है। अभी वह एक समुदाय की सुन रहे हैं, क्योंकि हिंदुओं की तरफ से इस तरह से कोई दबाव नहीं है। दूसरे समुदाय से एक दम दब गए हैं। उक्त बातें प्रशासन द्वारा नजरबंद किए गए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने भदरी किले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कई आरोप लगाए।
विज्ञापन

Trending Videos
निर्भय सिंह ने की हनुमान मंदिर पर पूजा
कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को उदय प्रताप सिंह के करीबी निर्भय सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजन किया। इसके बाद बजरंग बली को लड्डू का भोग लगाकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पुलिस अलर्ट रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
It is now clear to me that the Hindus of India will not unite and a fate akin to Bangladeshi hindus is destined for them
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) July 5, 2025