सब्सक्राइब करें

Pratapgarh: राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को पुलिस ने किले में किया नजरबंद, फोर्स तैनात

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 05 Jul 2025 05:09 PM IST
सार

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने शनिवार को उनके भदरी किले में नजरबंद कर दिया है। किले के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। यह कार्रवाई शेखपुर में मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए की है। 

विज्ञापन
Police put 13 people including Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh under house arrest in the fort, force de
राजा उदय प्रताप सिंह। - फोटो : अमर उजाला।
loader
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर में मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को 40 घंटे के लिए नजरबंद कर दिया है। कुंडा कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह पुलिस बल के साथ राजा उदय प्रताप के भदरी किला पहुंचकर शनिवार की भोर पांच बजे से रविवार रात नौ बजे तक नजर बंद करने की नोटिस को चस्पा किया।

नोटिस चश्मा करने के दौरान राजा उदय प्रताप सिंह भदरी कोठी में मौजूद रहे। क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि राजा उदय प्रताप सिंह के साथ ही बड़ूपुर निवासी भवानी विश्वकर्मा, शेखपुर निवासी उमाकांत, बढ़ईपुर निवासी आनंदपाल, मियां का पुरवा निवासी जमुना प्रसाद, सुभाष नगर निवासी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय, रवि सिंह, लोहारन का पुरवा निवासी गया प्रजापति, हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी जितेंद्र यादव, सरैया प्रवेशपुर निवासी केसरी नंदन, बेंती निवासी निर्भय सिंह, गोपालगंज शाहपुर निवासी जुगनू विश्वकर्मा, प्रयागराज के पन्नालाल रोड निवासी मोहनलाल को नजर बंद किया गया है। नजरबंद किए गए सभी के घरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
Trending Videos
Police put 13 people including Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh under house arrest in the fort, force de
राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को किले में किया गया नजर बंद। - फोटो : संवाद।
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी कुंडा स्थित भदरी किले पर पहुंचे। गेट पर नजरबंद का नोटिस चस्पा किया गया। राजा उदय प्रताप सिह को भी इसकी जानकारी दी गई। राजा उदय प्रताप सिंह ने चार जुलाई को अपने एक्स अकाउंट से मुस्लिमों के खिलाफ एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था - पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है, ऊंचे लोग मुसलमानों को खुश करते हैं, निचले लोग उनका अनुसरण करते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Police put 13 people including Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh under house arrest in the fort, force de
भदरी किले पर तैनात पुलिस फोर्स। - फोटो : संवाद।
भदरी किले पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। मोहर्रम के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। 
Police put 13 people including Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh under house arrest in the fort, force de
राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को भदरी किले में नजरबंद कर दिया गया है। - फोटो : संवाद।
एहतियात के तौर पर यह कार्रवाई की गई है। पहले कई बार मोहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो चुका है। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। 
विज्ञापन
Police put 13 people including Raja Bhaiya's father Uday Pratap Singh under house arrest in the fort, force de
कुंडा के भदरी किले में राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है। - फोटो : संवाद।
कुंडा के भदरी किले में राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है। पूर्व में कई बार माहौल बिगड़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। नौ घंटे तक उदय प्रताप सिंह को किले के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed