Pratapgarh News : प्रधानाचार्य के बेटे की नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाते समय हुआ हादसा
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए केपी कॉलेज के प्रधानाचार्य के बेटे की डूबने से मौत हो गई। पीआरवी के सिपाही ने युवक को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते हुए परिजन सीएचसी पहुंचे।

विस्तार
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए केपी कॉलेज के प्रधानाचार्य के बेटे की डूबने से मौत हो गई। पीआरवी के सिपाही ने युवक को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते हुए परिजन सीएचसी पहुंचे। शहर के चिलबिला कोट निवासी आदित्य प्रताप सिंह शहर स्थित केपी कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं।

उनका छोटा बेटा प्रखर सिंह (22) रविवार की शाम अपने दोस्त युवराज सिंह और राजवीर सिंह के साथ कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी गांव स्थित महादेवन मंदिर गया था। मंदिर के बगल से गुजरी चमरौधा नदी में नहाने के लिए तीनों दोस्त एक साथ उतर गए।
नहाते समय नदी के चेकडैम का पानी गहरा होने से तीनों डूबने लगे। हालांकि प्रखर के दोनों दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर आ गए। आनन फानन में डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरवी के सिपाही सुमित तिवारी नदी में उतरकर प्रखर को बाहर निकाले। पीआरवी वाहन से युवक को कोहड़ौर सीएचसी ले जाया गया। हालांकि सीएचसी पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों ने बताया कि महादेवन घाट जाने के लिए फोन पर प्रखर से बात हुई थी। प्रखर दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के पहले राजवीर और प्रखर, युवराज के घर पहुंचे थे। युवराज के घर पर पार्टी करने के बाद नहाने चले गए। घटना की जानकारी होने पर मां बीना सिंह रिश्तेदार के साथ रोते बिलखते हुए सीएचसी पहुंचीं।
बेटे के शव से लिपटकर रो रही मां ने कहा कि बेटे ने दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने की बात कही थी। प्रखर के पिता दवा लेने के लिए बड़े बेटे के पास दिल्ली गए है। जानकारी होने पर पिता और बड़ा भाई दिल्ली से निकल लिए। पिता ने थाना प्रभारी को फोन कर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।