{"_id":"6868d3a620da776d7f01b548","slug":"priest-caught-two-sisters-doing-chain-snatching-in-baba-belkharnath-temple-police-engaged-in-interrogation-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : बाबा बेलखरनाथ मंदिर में चैन स्नैचिंग करतीं दो सगी बहनों को पुजारी ने दबोचा, पूछताछ में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : बाबा बेलखरनाथ मंदिर में चैन स्नैचिंग करतीं दो सगी बहनों को पुजारी ने दबोचा, पूछताछ में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 05 Jul 2025 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को साप्ताहिक मेले में दर्शन पूजन करने आईं महिलाओं के गले से दो सगी बहनों ने चैन स्नेचिंग का प्रयास किया। पट्टी नगर पंचायत की रहने वाली दो महिलाएं अपने परिवार संग बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए पहुंचीं थीं।

बाबा बेलखरनाथ मंदिर में चैन स्नेचिंग केआरोप में पकड़ी गईं सगी बहनें।
- फोटो : संवाद
विस्तार
शनिवार को साप्ताहिक मेले में दर्शन पूजन करने आईं महिलाओं के गले से दो सगी बहनों ने चैन स्नेचिंग का प्रयास किया। पट्टी नगर पंचायत की रहने वाली दो महिलाएं अपने परिवार संग बाबा बेलखरनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए पहुंचीं थीं। उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया ही था की दरवाजे के बगल खड़ी एक महिला ने गले से चैन खींचने का प्रयास किया ही था कि मंदिर के अंदर मौजूद पुजारी बद्रीनाथ गिरी की नजर पड़ गई।
विज्ञापन

Trending Videos
पुजारी ने फुर्ती दिखाते हुए चैन स्नैचिंग करने वाली महिला को दबोच लिया। साथ रही दूसरी महिला ने भागने का प्रयास किया तो उसे भी पकड़कर बैठा लिया गया। सूचना पाकर पुलिस चौकी बेलखरनाथ धाम से एसआई सुनील कुमार गुप्ता व हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र बिंद पहुंचे। पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम पूजा दूसरी ने प्रीति निवासी पटैला थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर बताया। दोनों अपने आप को सगी बहन बता रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार साप्ताहिक मेले में मंदिर के अंदर सुरक्षा के लिए महिला सिपाही तक नहीं रहती हैं। सावन मेले से पहले ही चैन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय हो गया है और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। एक महीने तक चलने वाले सावन मेले में इस बार अधिक कांवरिया व श्रद्धालु के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप पुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया दोनों महिलाओं को थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है।