{"_id":"6925aaf1ee7564ebf1057ed9","slug":"cheating-of-rs-12-lakh-in-name-of-providing-ro-and-aro-job-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh: आरओ-एआरओ की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी... जाली ज्वॉइनिंग लेटर भी दिया, जालसाज गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh: आरओ-एआरओ की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी... जाली ज्वॉइनिंग लेटर भी दिया, जालसाज गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:44 PM IST
सार
पुलिस ने युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए 20 घंटे के भीतर आरोपी विमल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। लिखा-पढ़ी के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसका चालान न्यायालय भेजा। उसके खिलाफ तीन प्राथमिकी पहले से दर्ज हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज विमल पांडेय को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के 20 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
Trending Videos
बांदा जनपद के सिविल लाइंस निवासी अनुराग गौतम को वर्ष 2024 में पूरे ईश्वरनाथ निवासी विमल पांडेय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आरओ-एआरओ की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उससे 12 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने उसे फर्जी दस्तावेज और जाली ज्वॉइनिंग लेटर भी दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हकीकत सामने आने के बाद विमल रुपये लौटाने में टालमटोल करता रहा। कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलने पर सोमवार को एफआईआर दर्ज करते हुए 20 घंटे के भीतर आरोपी विमल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसका चालान न्यायालय भेजा। उसके खिलाफ तीन प्राथमिकी पहले से दर्ज हैं। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने कई लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हैं।