{"_id":"577807844f1c1bd04979b767","slug":"mansoon","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरसात में शहर बना ताल तलैया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरसात में शहर बना ताल तलैया
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sun, 03 Jul 2016 12:12 AM IST
विज्ञापन

129.8 मिमी हुई बारिश
- फोटो : amarujala
शुक्रवार रात से शुरू हुई बरसात शनिवार की सुबह तक रुक-रुककर होती रही। इससे शहर के कई इलाके ताल-तलैया बन गए। सिनेमा रोड में जहां सभासद के आवास में बरसात का पानी घुस गया। वहीं करनपुर में ब्लाक प्रमुख सदर के घर में भी पानी पहुंच गया। जलभराव की समस्या दूर करने के लिए प्रशासिनक अमला भागदौड़ करता रहा।
कुछ घंटों की बरसात में ही शहर के अधिकांश मोहल्ले ताल-तलैया बन गए। बरसात का पानी नालों और नालियों से ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और दुकानों में घुसने लगा। चांद तारा मस्जिद, विवेक नगर, पल्टन बाजार, टक्करगंज, सिनेमा रोड, बलीपुर, दहिलामऊ, सिप्तैन रोड इलाके में बारिश का पानी भरने लगा। नालों का गंदा पानी शहरियों के किचन तक पहुंच गया। दुकानदारों को अपनी दुकानों के नीचे रखे सामान भीगने से बचाने के लिए ऊपर रखने पड़े। सिनेमा रोड में टक्करगंज की सभासद छाया श्रीवास्तव के घर में पानी घुस गया। इलाहाबाद- फैजाबाद राजमार्ग की ओर निकलने के लिए लोगों को घुटनों भर पानी घुसकर निकलना पड़ा।
दोपहर बाद भी हालात सामान्य नहीं हो सका था। उधर से गुजरने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। यही हाल विवेक नगर के नागरिकों का भी रहा। घरों से निकलते ही लोगों को घुटने भर गंदे पानी में घुसना पड़ रहा था। करनपुर में सदर ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सरोज के घर में भी बरसात का पानी घुस गया। देवकली रोड पर भी घुटने भर से अधिक पानी भरा था। जलभराव की समस्या सामने आने पर नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन भागदौड़ करता रहा। खास बात यह देखने को मिली कि हाईवे के किनारे नाला निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था ने कुछ दूर तक ही नाले का निर्माण कराया है। इसे सैयाबांध नाले से नहीं जोड़ा गया। जिससे जलभराव की समस्या ने रूपापुर, जोगापुर समेत अन्य गांव के लोगों को भी परेशानी में डाल दिया। पुलिस लाइन, लोनिवि गेस्ट हाउस, दहिलामऊ और जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में भी पानी घुस गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
कुछ घंटों की बरसात में ही शहर के अधिकांश मोहल्ले ताल-तलैया बन गए। बरसात का पानी नालों और नालियों से ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों और दुकानों में घुसने लगा। चांद तारा मस्जिद, विवेक नगर, पल्टन बाजार, टक्करगंज, सिनेमा रोड, बलीपुर, दहिलामऊ, सिप्तैन रोड इलाके में बारिश का पानी भरने लगा। नालों का गंदा पानी शहरियों के किचन तक पहुंच गया। दुकानदारों को अपनी दुकानों के नीचे रखे सामान भीगने से बचाने के लिए ऊपर रखने पड़े। सिनेमा रोड में टक्करगंज की सभासद छाया श्रीवास्तव के घर में पानी घुस गया। इलाहाबाद- फैजाबाद राजमार्ग की ओर निकलने के लिए लोगों को घुटनों भर पानी घुसकर निकलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद भी हालात सामान्य नहीं हो सका था। उधर से गुजरने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। यही हाल विवेक नगर के नागरिकों का भी रहा। घरों से निकलते ही लोगों को घुटने भर गंदे पानी में घुसना पड़ रहा था। करनपुर में सदर ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सरोज के घर में भी बरसात का पानी घुस गया। देवकली रोड पर भी घुटने भर से अधिक पानी भरा था। जलभराव की समस्या सामने आने पर नगर पालिका के साथ ही जिला प्रशासन भागदौड़ करता रहा। खास बात यह देखने को मिली कि हाईवे के किनारे नाला निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था ने कुछ दूर तक ही नाले का निर्माण कराया है। इसे सैयाबांध नाले से नहीं जोड़ा गया। जिससे जलभराव की समस्या ने रूपापुर, जोगापुर समेत अन्य गांव के लोगों को भी परेशानी में डाल दिया। पुलिस लाइन, लोनिवि गेस्ट हाउस, दहिलामऊ और जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में भी पानी घुस गया था।