सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Merchants did not stop due to incidents, closed shops and protested

वारदातों से व्यापारियों का नहीं थम रहा आक्रोश, दुकानें बंद कर जताया विरोध

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 12 Jan 2021 12:47 AM IST
विज्ञापन
Merchants did not stop due to incidents, closed shops and protested
पट्टी में मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देते व्यापार मंडल के लोग। - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
जिले में तीन दिन के भीतर सराफा कारोबारी की दुकान पर हुई डकैती के बाद हत्या कर रुपये व जेवरात लूटने की वारदात से व्यापारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वारदातों के विरोध में सोमवार को शहर, पट्टी, उड़ैयाडीह और गड़वारा बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहर की गल्ला मंडी, पंजाबी मार्केट व श्याम बिहारी गली में बंदी के चलते सन्नाटा पसरा रहा।
Trending Videos

कुंडा, रानीगंज व लालगंज तहसील की बाजारों में बंदी को लेकर ऊहापोह के हालात रहे। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताने वाले व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि घटनाओं का सही खुलासा न हुआ तो वे लोग उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के श्याम बिहारी गली में सराफ सुरेश सोनी की दुकान पर हुई 90 लाख की डकैती के तीसरे दिन ही पट्टी में सराफ अहमद की हत्या कर लूट की घटना से व्यापारियों में गुस्सा दिखा। गम व गुस्से के बीच व्यापार मंडल ने सोमवार को जिले की बाजारों में बंदी का ऐलान किया।
सुबह से व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताते नजर आए। शहर के श्याम बिहारी गली, ठठेरी बाजार, बाबागंज, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, पंजाबी मार्केट के अलावा शहर की सभी दुकानें बंद नजर आई। व्यापारी जुलूस निकालकर विरोध जताते रहे। शहर की सड़कों पर उतरे व्यापारी प्रदर्शन कर प्रशासन को खुलासे के लिए चेतावनी देते नजर आए। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, अख्तर राईन, संजय सोनी, सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा, आनंद सोनी, अश्वनी सोनी, प्रहलाद खंडेलवाल , अनुराग खंडेलवाल समेत सैकड़ों व्यापारी प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए घटनाओं का सही खुलासा करने की मांग कर रहे थे।
चौक में शांतिपूर्वक दिया धरना
राष्ट्रीय जनशांति पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को चौक घंटाघर पर शांतिपूर्वक धरना दिया। व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी खुलासा न हुआ तो संगठन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, रवि गुप्ता, देवी प्रसाद सिंह, राजू कसेरा, चांद बाबू, सावित्री गौरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गड़वारा में व्यापारियों ने भरी हुंकार
सराफा कारोबारी की हत्या कर लूट व डकैती के विरोध में सोमवार को गड़वारा बाजार में कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। बाजार के सराफा कारोबारी व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस जान बूझकर घटना का खुलासा करने में लापरवाही बरत रही है। प्रशासन को चेताया कि यदि घटना का अनावरण न हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा। इस मौके पर राजकुमार सोनी, दिनेश सोनी, रिंकू सोनी, सुनील सोनी, पिंटू सोनी, गुलाबचंद्र, अजय, घनश्याम, राम प्रसाद समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
-
उड़ैयाडीह में व्यापारियों ने निकाला जुलूस, की नारेबाजी
उड़ैयाडीह। पट्टी में सराफ अहमद की गोली मारकर हत्या व लूट के साथ ही शहर में सराफ की दुकान में 90 लाख की डकैती के विरोध में सोमवार को स्थानीय व्यापारी सड़क पर उतरे। व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए खुली दुकानें बंद कराई। जीिससे बाजार में सन्नाटा देखने को मिला। दूर दराज से खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेंद्र सिंह, नन्हेलाल ऊमरवैश्य, तीर्थराज, डीपी सिंह, लतीफ, विनोद गुप्ता, विनोद तिवारी, डुग्गी सिंह, मनोज सोनी, रामकुमार सोनी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
लालगंज तहसील में बंदी को लेकर ऊहापोह
व्यापारियों के साथ हो रही लूट, हत्या व डकैती के विरोध में सोमवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी ने बंदी का ऐलान किया था। अध्यक्ष की बंदी की खबर व्यापारियों को देर से मिल सकी। जिसके चलते लालगंज, सांगीपुर, सगरासुंदरपुर, अठेहा समेत तहसील क्षेत्र की बाजारों में ऊहापोह के हालात बने रहे। व्यापारियों ने अपनी दुकानें देर से खोली। व्यापारी बंदी का समर्थन करने वालों के जुलूस का इंतजार करते रहे लेकिन स्थानीय बाजारों के व्यापारी नेता विरोध प्रदर्शन बैठकों तक ही करते नजर आए।
इनसेट----
रानीगंज में भी बंदी रही बेअसर
रानीगंज। व्यापारियों के साथ हुई घटनाओं के विरोध में बाजार बंदी का असर नहीं देखने को मिला। स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी बंदी को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाते नजर नहीं आए। जिसके चलते आम दिनों की तरह बाजार खुला रहा।
एसपी से मिले व्यापारी, आज से खुलेगा सराफा बाजार
प्रतापगढ़। सोमवार को बाजार बंद कर सड़क पर उतरने वाले व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शाम को पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना से मिला। व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यापारियों के साथ हुई घटनाओं का खुलासा करने व आर्थिक मदद दिलाने की मांग रखी। घटनाओं के संबंध में व्यापारियों को पुलिस अधीक्षक ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी पैदल गश्त करेंगे। व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने में पुलिस पूरा सहयोग करेगी। चौराहों व बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। श्याम बिहारी गली में अस्थायी पुलिस चौकी खोली जाएगी। बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। यदि कोई व्यापारी बड़ी रकम या कीमती सामान इधर से उधर ले जाना चाहता है तो पुलिस उसकी मदद करेगी। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट नजर आए। व्यापारी नेताओं ने मंगलवार से सराफा बाजार खोलने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र केसरवानी, उमा प्रकाश अग्रहरि, मंजीत सिंह छाबड़ा, अश्वनी सोनी, रोशनलाल ऊमरवैश्य, संजय जैन समेत अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed