{"_id":"62ea15a9327cf51da816218d","slug":"pratapgarh-kunda-mla-rajabhaiah-father-raja-uday-pratap-singh-sits-on-dharna","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: धरने पर बैठे राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह, जानें क्यों हैं प्रशासन से नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: धरने पर बैठे राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह, जानें क्यों हैं प्रशासन से नाराज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 03 Aug 2022 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
शेखपुर आशिक गांव में समुदाय विशेष के द्वारा मजहबी गेट बनवाए जाने के विरोध में कुंडा के विधायक राजाभैया के पिता और राजा भदरी उदय प्रताप सिंह कुंडा तहसील में धरने पर बैठ गए हैं।

कुंडा तहसील में धरने पर बैठे विधायक राजाभैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेखपुर आशिक गांव में समुदाय विशेष के द्वारा मजहबी गेट बनवाए जाने के विरोध में कुंडा के विधायक राजाभैया के पिता और राजा भदरी उदय प्रताप सिंह कुंडा तहसील में धरने पर बैठ गए हैं।

Trending Videos
राजा उदय प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए कुंडा तहसील के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। शेखपुर आशिक गांव में समुदायक विशेष के द्वारा मजहबी गेट बनवाया गया है। राजाभदरी उदय प्रताप सिंह ने इस पर आपत्ति जताई थी और ट्वीट के माध्यम से अपना विरोध जाहिर किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गेट हटवाने की मांग की थी। उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक गेट नहीं हटाया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले आठ सालों से मोहर्रम पर शेखपुर आशिक गांव में तनावपूर्ण स्थिति होती है। उदय प्रताप के धरने पर बैठने से हड़कंप मच गया है। एसडीएम और सीओ मान मनौवल में लग गए हैं।