सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Procession-e-Mohammadi came out of complete elegance

पूरी शान और शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Sat, 31 Oct 2020 01:03 AM IST
विज्ञापन
Procession-e-Mohammadi came out of complete elegance
ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकले जुलूस में शामिल युवा। - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर शुक्रवार को शहर में शान के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकला। जुलूस में काबा समेत अन्य झाकियां देखते ही बन रही थीं। लोग नात ए पाक सुनते हुए रसूले पाक की शान में कलाम पेश करते रहे। जुलूस देर रात तक शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। सुरक्षा के लिए जुलूस के साथ पुलिस तैनात थी।
Trending Videos

शुक्रवार को जिले में मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर लोगों ने खुशियों का इजहार किया। दारुल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार में मिलादे पाक की महफिल सजाई गई। इसमें दारूदे सलाम का नजराना पेश करने के बाद लोगों ने शान ओ शौकत के साथ शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। पल्टन बाजार, पुराना मालगोदाम रोड, खुशखुशवापुर व अजीत नगर से जुलूस निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर में निकले जुलूस में शामिल लोगों ने नबी की शान में कलाम पेश किए। जुलूस में मक्का व काबा की झांकी भी साथ चल रही थी। शहर से निकले सभी जुलूस शाम को चौक घंटाघर पर एकत्र हुए। अंजुमन रजा ए हुसैन के अध्यक्ष आबिद रजा की अगुवाई में शान शौकत के साथ जुलूसे मोहम्मदी शहर चौक होते हुए जीजीआईसी पहुंचा।
यहां सभी अंजुमनों के जिम्मेदारों को सम्मानित किया गया। शहर में निकला जुलूस विक्रम चौराहा, बाबागंज, भंगवाचुंगी होते हुए राजापाल चौराहा होकर गुलशने मदीना मस्जिद पहुुंचा। मौलाना शमीउल्ला ने बिलादते रसूल पर कुरान व हदीस के हवाले से एक जामे खिताब फरमाया। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल जुलूस के साथ लगाई गई थी। आमदे रसूल पर हर कोई खुशी मना रहा था। जुुलूस में बाबा मुनौव्वर हुसैन हसमती ने पैगंबर ए इस्लाम के बारे में लोगों को समझाया।
इस दौरान जगह-जगह लंगर, सबील लोगों को बांटे जाते रहे। इस मौके पर अकरम, इरशाद सिद्दीकी, हैदर अली, फूल बाबू, लईक अहमद, पूर्व सभासद अख्तर राईन, अलाउद्दीन, मौलाना मेराज अहमद हबीबी, तहसीन रजा, मुख्तार अहमद, मुफ्ती सलीम, मौलाना निसार, हाफिज दाऊद ,मुख्तार राईन, शाह आलम, शफीक अंसारी समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
पुराना मालगोदाम रोड पर आयोजित मजलिस में लोगों को सम्मानित किया गया। वहां मौजूद उलेमा ने अपने प्यारे नबी की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि सभी को अपने पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलना होगा। यहां संयोजक इरशाद सिद्दीकी तबारक हुसैन, सैफी, रियाज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती रहीं धज्जियां
जुलूस ए मोहम्मदी निकालने के दौरान कोरोना का भय लोगों में नहीं रहा। जुलूस में शामिल लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हालांकि बहुत से लोगों ने मास्क लगा रखा था, लेकिन एक दूसरे से बिना दूरी बनाए जुलूस में चल रहे थे।
बिरयानी के लिए मची रही होड़
जुलूस ए मोहम्मदी में लंगर भी चल रहा था। लोग बिरयानी व मीठा चावल लेने के लिए धक्कामुक्की करते नजर आए। गुलशने मदीना मस्दिज पर जुुलूस निकालने के बाद ही लोगों को सबील तस्कीम की जाती रही। जरूरतमंदों को बुलाकर चने का छोला, जर्दा दिया जाता रहा।
शहर में लगा रहा जाम
ईद मिलादुन्नबी पर शहर में निकले जुलूस की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया था। सीओ सिटी अभय पांडेय फोर्स के साथ डटे रहे। जुलूस में शामिल युवक खुद यातायात की व्यवस्था संभालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी जगह-जगह जाम लगता रहा। जुलूस के दौरान प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर जाम लगा रहा। शहर से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
सिटी में सादगी से निकला जुलूस
सिटी नगर पंचायत में शुक्रवार को सादगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकला। जुलूस गढ़ान से होते हुए कदम रसूल तक गया। इसके बाद वापस सैयदन मोहल्ला, मलियाना टोला, खदेरुआपुर होते हुए सिटी चौकी वापस आकर खत्म हो गया। जुलूस के साथ सिटी चौकी प्रभारी दिनेश सिंह साथ-साथ चल रहे थे। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माजिद अली नब्बन, रहमान सिद्दीकी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मरीजों का मुफ्त इलाज, दी गईं दवाएं
कटरामेदनीगंज में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इरशाद ने किया। जमीयत उलमाए हिन्द के जिलाध्यक्ष मुफ्ती जमीलुर्रहमान कासमी ने पैगंबर ए रसूल की जिंदगी पर रोशनी डाली। इस मौके पर डाक्टर गौरव त्रिपाठी, डा. इसरार अंसारी ने लोगों का उपचार कर दवाएं दीं। लोगों के खून की जांच भी मुफ्त भी की गई। इस मौके पर हाफिज नसीम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
तिरंगे के साथ निकाला जुलूसे मोहम्मदी
जेठवारा। थकटरागुलाब सिंह बाजार में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार शान से मनाया गया। कोविड 19 के चलते जलसे का आयोजन हुआ। कस्बे में तिरंगा लहराते हुए लोगों ने प्रतीकात्मक जुलूस निकाला। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हसन अली, रशीद, यासीन, मो. ईशा, नसीम, परवेज, ननकऊ, राजू, गुड्डू, अख्तर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

गुलशने मदीना से ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस।

गुलशने मदीना से ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस।- फोटो : PRATAPGARH

सिटी कस्बे में ईद मिलादुन्नबी पर निकला वाहन जुलूस।

सिटी कस्बे में ईद मिलादुन्नबी पर निकला वाहन जुलूस।- फोटो : PRATAPGARH

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed