सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Sir, the ancestral land was occupied, even after submitting the application ten times, there was no hearing

साहब, पैतृक जमीन पर हो गया कब्जा, दस बार प्रार्थनापत्र देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 21 Nov 2021 12:00 AM IST
विज्ञापन
Sir, the ancestral land was occupied, even after submitting the application ten times, there was no hearing
सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे शिकायतकर्ता पंजीयन कराते हुए। संवाद - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
साहब, मेरी पैतृक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अब तक दस बार प्रार्थनापत्र दे चुकी हूं। हर बार अफसर टरका देते हैं। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त और जिले के नोडल संजय गोयल को सामने देखकर नगर क्षेत्र के बेल्हाघाट की दिव्यांग रेनू सिंह का दर्द फूट पड़ा।
Trending Videos

इसी तरह सदर तहसील क्षेत्र के रामपुर गौरी गांव की अंजू देवी की आबादी की जमीन पर भी दबंग कब्जा कर रहे हैं। थाना दिवस व नगर कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता कलेक्ट्रेट में परिवार के साथ धरना दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शनिवार को उसने सदर तहसील में मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया तो नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी तरह दांदूपुर दौलत गांव के राकेश की पत्नी रीता पाल ने बताया कि पड़ोसियों ने 16 नवंबर को उसकी आबादी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे व परिजनों को पीटकर घायल कर दिया। चार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद अंतू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर किया। गिरफ्तारी नहीं होने से गांव में घूम रहे आरोपियों ने परिवार के लोगों को धमकी दी है।
शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 88 शिकायतें आईं। जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मंडलायुक्त संजय गोयल ने कहा कि जन शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। आईजी प्रयागराज डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। मंडलायुक्त ने कहा कि जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।
शिकायतों के निस्तारण में जो आख्या अधीनस्थ अधिकारियों से प्राप्त होती है, उनका परीक्षण जनपदस्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप करें। गलत आख्या प्राप्त होने पर शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाता है। उन्होंने शिकायकर्ताओं को बेवजह परेशान नहीं करने को कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विजय प्रताप सिंह, डीएफओ वरुण सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पट्टी में गायब मिले 22 कर्मचारी
पट्टी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे एडीएम सुनील कुमार शुक्ला पहुंच गए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर मंगाया, तो 22 अधिकारी गायब मिले। उन्होंने गायब अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। हालांकि एडीएम के पहुंचने की जानकारी होते ही अधिकारी आननफानन में पहुंचे और उप स्थिति पंजिका पर दस्तखत बनाकर समय डाला।
रानीगंज में एक भी समस्या का नहीं हुआ निस्तारण
शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम बीके प्रसाद और सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 60 शिकायतें आईं, मगर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि प्रकाश सिंह, एसडीओ विद्युत संतोष कुमार पटेल,विकास सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed