सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Terror funding accused Sanjay Saroj got a place on BJP's platform, MP wore saffron scarf

Pratapgarh : टेरर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को भाजपा के मंच पर जगह, सांसद ने पहनाया भगवा गमछा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 21 Mar 2024 06:10 PM IST
सार

संजय ने सपा से सियासत शुरू करते हुए चेयरमैन का टिकट हासिल का प्रयास किया लेकिन मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण पार्टी ने किनारा कस लिया। महिला सीट होने पर नीलम निर्दलीय चुनाव लड़ीं और चेयरमैन निर्वाचित हुईं।

विज्ञापन
Terror funding accused Sanjay Saroj got a place on BJP's platform, MP wore saffron scarf
टेरर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को भगवा गमछा पहनाते सांसद संगमलाल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा ने अपने एक कार्यक्रम में टेरर फंडिंग के एक आरोपी को मंच पर सम्मानित किया। निर्वतमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्त ने माला पहनाई। इसे लेकर सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। समाजवादी पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं।

Trending Videos


पृथ्वीगंज नगर पंचायत में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने चेयरमैन नीलम सरोज को भाजपा की सदस्यता दिलाई। खास यह कि नीलम सरोज के देवर संजय सरोज को भी सांसद ने भाजपा का भगवा गमछा पहनाया। संजय को एटीएस टेरर फंडिंग के मामले में मार्च 2018 को घर से पकड़कर ले गई थी, बाद में जेल भेजा। जमानत पर छूटने के बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


संजय ने सपा से सियासत शुरू करते हुए चेयरमैन का टिकट हासिल का प्रयास किया लेकिन मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण पार्टी ने किनारा कस लिया। महिला सीट होने पर नीलम निर्दलीय चुनाव लड़ीं और चेयरमैन निर्वाचित हुईं।

अब भाजपा प्रत्याशी के इस कदम को लेकर सपा नेता मनीष पाल का कहना है कि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है लेकिन टेरर फंडिंग से जुड़े व्यक्ति को पार्टी में शामिल कराकर समाज में उसे साफ सुथरी छवि बता रही है। इस मामले में संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नीलम सरोज को पार्टी ज्वाइन कराई है। कार्यक्रम के दौरान संजय को गमछा पहना दिया होगा। उन्हें संजय के टेरर फंडिंग से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी।

नीलम सरोज ने पार्टी की सदस्यता के लिए आवेदन किया है। बाकी सांसद व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को जोड़ रहे हैं। संगठन का उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैंने इस संबंध में प्रदेश संगठन को सूचित किया है। अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। - आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष

एटीएस ने संजय समेत 10 को भेजा था जेल

यूपी एटीएस ने आतंकी फंडिंग के एक बड़े नेटवर्क का 26 मार्च 2018 को भंडाफोड़ करते हुए पृथ्वीगंज भगेसरा के संजय सरोज समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तत्कालीन आईजी एटीएस असीम अरुण ने दावा किया था कि यह नेटवर्क आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए फाइनेंसिंग का काम कर रहा था। गिरफ्तार लोगों में आठ यूपी व एमपी व बिहार से एक-एक थे। एटीएस ने संजय सरोज के साथ ही नीरज मिश्रा को भी पकड़ा था। संजय के पास से बरामद 27 पासबुक के आधार पर अन्य लोगों के खातों को खंगाला तो नेपाल व बांग्लादेश से क्षेत्र के मजदूरों के खातों में लाखों रुपये मंगाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed