{"_id":"69613afbe93d18390605e33b","slug":"the-head-of-the-textile-businessman-has-not-been-found-even-after-36-hours-the-police-are-empty-handed-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-156387-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: कपड़ा व्यवसायी का नहीं मिला सिर, 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: कपड़ा व्यवसायी का नहीं मिला सिर, 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के धर्मशाला वार्ड निवासी कपड़ा व्यवसायी विजय सिंह की अमेठी में सिर काटकर की गई हत्या में 36 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्या का खुलासा करने के लिए जद्दोजहद कर रही अमेठी पुलिस शहर पहुंचकर मृतक के ठिकानों पर छानबीन कर लौटी। अमेठी पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
कपड़ा का कारोबार करने के साथ ही झाड़-फूंक करने वाले 50 वर्षीय विजय सिंह बुधवार को अमेठी के लिए घर से बताकर निकला था। बृहस्पतिवार की सुबह जायस के मोजमगंज गांव के पास उसका सिर कटा धड़ मिला था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई थी। दो दिन बाद भी उसका सिर नहीं मिला। घटना अमेठी से ही जुड़ी होने की चर्चा है।
अमेठी पुलिस का दावा है कि हत्या की वजह तंत्र-मंत्र या आशनाई से जुड़ा विवाद हो सकता है। वारदात में करीबी के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पत्नी ज्योति समेत रिश्तेदारों ने शव का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के घर पर बहन व रिश्तेदारों आना जाना लगा रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमेठी पुलिस ने चिलबिला, सिप्तैन रोड पर कुछ लोगों से पूछताछ कर लौट गई। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को नहीं लगी। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि अमेठी में हुई हत्या की छानबीन में जिले से कोई कड़ी नहीं जुड़ रही है।
आखिरी कॉल किसकी थी..
विजय को फोन कर बुधवार को अमेठी बुलाने वाला कौन था। रात में उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल किसकी आई थी। उसके मोबाइल में मिले कई संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली जा रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हीं नंबरों से घटना की तह तक जाया जा सकता है। लोगों का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की जायस में झाड़-फूंक करने वाले के रूप में पहचान थी। वह वशीकरण सहित पूजा-पाठ कराने की बात कहता था और देवा शरीफ दरगाह से जुड़ी कथित साधना का अक्सर उल्लेख भी करता था।
Trending Videos
कपड़ा का कारोबार करने के साथ ही झाड़-फूंक करने वाले 50 वर्षीय विजय सिंह बुधवार को अमेठी के लिए घर से बताकर निकला था। बृहस्पतिवार की सुबह जायस के मोजमगंज गांव के पास उसका सिर कटा धड़ मिला था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई थी। दो दिन बाद भी उसका सिर नहीं मिला। घटना अमेठी से ही जुड़ी होने की चर्चा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी पुलिस का दावा है कि हत्या की वजह तंत्र-मंत्र या आशनाई से जुड़ा विवाद हो सकता है। वारदात में करीबी के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पत्नी ज्योति समेत रिश्तेदारों ने शव का वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के घर पर बहन व रिश्तेदारों आना जाना लगा रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमेठी पुलिस ने चिलबिला, सिप्तैन रोड पर कुछ लोगों से पूछताछ कर लौट गई। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को नहीं लगी। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि अमेठी में हुई हत्या की छानबीन में जिले से कोई कड़ी नहीं जुड़ रही है।
आखिरी कॉल किसकी थी..
विजय को फोन कर बुधवार को अमेठी बुलाने वाला कौन था। रात में उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल किसकी आई थी। उसके मोबाइल में मिले कई संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली जा रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हीं नंबरों से घटना की तह तक जाया जा सकता है। लोगों का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की जायस में झाड़-फूंक करने वाले के रूप में पहचान थी। वह वशीकरण सहित पूजा-पाठ कराने की बात कहता था और देवा शरीफ दरगाह से जुड़ी कथित साधना का अक्सर उल्लेख भी करता था।