सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   117 enterprises came into operation, providing employment to 7,500 people.

Raebareli News: धरातल पर उतरे 117 उद्यम लगे, 7500 को मिला रोजगार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
117 enterprises came into operation, providing employment to 7,500 people.
जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट। - फोटो : जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट।
विज्ञापन
रायबरेली। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल अधिकतर उद्यम धरातल पर उतर आए हैं। पिछले दो साल में 1230 करोड़ की लागत के 117 उद्यम स्थापित हुए हैं। इन उद्यमों के माध्यम से 7500 से अधिक लोगाें को रोजगार भी मिला है। जिले में तैयार हो रही मेटल शीट गुजरात, ओडिशा, पंजाब आदि प्रदेशों को जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति भी अन्य जिलों को होने लगी है। इसी साल कई बडे़ उद्योग भी उत्पादन में जुट जाएंगे।
Trending Videos

जिले में 1230 करोड़ की लागत की 117 परियोजनाएं स्थापित कराने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। एमएसएमई के अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, कोऑपरेटिव, मेडिकल शिक्षा, हाउसिंग, दुग्ध उत्पादन समेत अन्य विभागों के उद्यमों को स्वीकृति मिली थी। इन्वेस्टमेंट एंड प्रमोशन प्रबंधक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में पिछले साल लगे करीब 750 करोड़ की लागत के 78 उद्यमों में उत्पादन भी शुरू हो गया है। लालगंज के निहस्था में स्थापित पेन्नार मेटल शीट में 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। मिल एरिया में ऑक्सीजन सेपरेशन प्लांट से जिले के अलावा आसपास के जनपदों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई है। सीमेंट, डेयरी, फिशरीज सहित कई बड़े उद्योगों में भी लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है। इस साल भी 480 करोड़ की लागत के 45 उद्योगों का काम चल रहा है। कुछ उद्यमों में उत्पादन भी शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2.05 लाख लोग संवार रहे अपना घर
जिले में वर्तमान समय में 42 हजार लघु उद्योगों के माध्यम से 2.05 लाख से अधिक लोग अपना घर संवार रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजागर योजना, फूड प्रोसेसिंग, खाद्यी ग्रामोद्योग, उद्यान आदि से जुड़कर युवा स्वयं का रोजगार खड़ा करके आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
58.66 एकड़ में बनेगा औद्योगिक पार्क
शहर के मिल एरिया में वर्षों से बंद स्पिनिंग मिल की करीब 58.66 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाने का काम चल रहा है। भूमि पर बनाए गए भवनों को हटाकर जमीन को खाली करा लिया गया है। यह भूमि मिलने के बाद उद्यमियों के सामने उद्यम लगाने के लिए जमीन की समस्या दूर हो जाएगी।
सुजीत ने 1100 लोगों को दिया रोजगार
फिशमैन सुजीत कुमार कभी साॅफ्टवेयर इंजीनियर थे। अमेरिका में मिली नौकरी को छोड़ने के बाद वे मत्स्य पालन के कारोबार में जुट गए। वर्तमान समय में वे 350 एकड़ से अधिक भूमि पर मत्स्य पालन का कारोबार कर रहे हैं। सुजीत कुमार जिले के 1100 लोगों को रोजगार दे चुके हैं। उनका कारोबार लगातार बढ़ रहा है। जिले के अलाव प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज आदि जिलों को भी मछली की आपूर्ति कर रहे हैं।
जिले में दो साल में 1230 करोड़ की लागत के 117 उद्योगों की स्थापना कराई गई है। इसके अलावा अब तक जिले में 42 हजार से अधिक लघु उद्योगों के माध्यम से लोग आर्थिक स्तर सुधार रहे हैं। जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। -परमहंस मौर्या, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed