{"_id":"69693a90db36b427fc0991af","slug":"patients-with-chest-pain-and-breathing-problems-increased-two-died-22-were-admitted-raebareli-news-c-101-1-slko1033-148982-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सीने में दर्द व सांस के मरीज बढ़े, दो की मौत, 22 भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सीने में दर्द व सांस के मरीज बढ़े, दो की मौत, 22 भर्ती
विज्ञापन
जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को दवा के लिए लगी महिलाओं की लाइन।
- फोटो : जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को दवा के लिए लगी महिलाओं की लाइन।
विज्ञापन
रायबरेली। दिन में सामान्य और रात में कड़ाके की ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर सीने में दर्द और सांस की समस्या के मरीजों में इजाफा हुआ है। बृहस्पतिवार को सीने में दर्द और सांस की समस्या के एक-एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 22 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया। पेट दर्द और उल्टी के भी सात से अधिक मरीज भर्ती कराए गए। उधर, ओपीडी में कम लोग चिकित्सीय सलाह लेने के लिए पहुंचे।
सीने में दर्द बढ़ने पर गत बुधवार को परारी अमावां निवासी सुनीता (48) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसके अलावा सांस की समस्या से हालत बिगड़ने के बाद अमेठी जिले के पूरे सूबेदार का पुरवा निवासी पवन गुप्ता (38) को बृहस्पतिवार सुबह भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा राम दुलारी (75), रीमा (52), दिग्विजय (68), रचना (38), रामेश्वरी (65), राजलक्ष्मी (35), शिवबोध (38), माधुरी (45), देवानंद (58), अली (50), राम कुमार (75) आदि को भर्ती कराया गया। इसके अलावा पेट दर्द व उल्टी के चपेट में आए अखिल कुमार (19), अंतरा (7), ऋषी (26), भगवानदेई (61) आदि मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण ओपीडी में काफी कम मरीज आए। करीब 500 रोगी ओपीडी में चिकित्सीय सलाह लेने के लिए पहुंचे।
बुजुर्ग ज्यादा रहें सावधान
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सलीम का कहना है कि ठंड के कारण नसें सिकुड़ने लगती हैं, जिससे सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। विशेषकर बुजुर्गों और पहले से बीमार मरीजों को अधिक सावधानी बरतने जरूरत है। ठंड से बचाव के लिए सिर, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढककर रखना चाहिए। हृदय और ब्लड प्रेशर के मरीजों को सुबह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहना चाहिए।
Trending Videos
सीने में दर्द बढ़ने पर गत बुधवार को परारी अमावां निवासी सुनीता (48) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसके अलावा सांस की समस्या से हालत बिगड़ने के बाद अमेठी जिले के पूरे सूबेदार का पुरवा निवासी पवन गुप्ता (38) को बृहस्पतिवार सुबह भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा राम दुलारी (75), रीमा (52), दिग्विजय (68), रचना (38), रामेश्वरी (65), राजलक्ष्मी (35), शिवबोध (38), माधुरी (45), देवानंद (58), अली (50), राम कुमार (75) आदि को भर्ती कराया गया। इसके अलावा पेट दर्द व उल्टी के चपेट में आए अखिल कुमार (19), अंतरा (7), ऋषी (26), भगवानदेई (61) आदि मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण ओपीडी में काफी कम मरीज आए। करीब 500 रोगी ओपीडी में चिकित्सीय सलाह लेने के लिए पहुंचे।
बुजुर्ग ज्यादा रहें सावधान
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सलीम का कहना है कि ठंड के कारण नसें सिकुड़ने लगती हैं, जिससे सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। विशेषकर बुजुर्गों और पहले से बीमार मरीजों को अधिक सावधानी बरतने जरूरत है। ठंड से बचाव के लिए सिर, हाथ और पैरों को अच्छी तरह ढककर रखना चाहिए। हृदय और ब्लड प्रेशर के मरीजों को सुबह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहना चाहिए।
