{"_id":"696939ec11864432a600a4cc","slug":"bhatta-munshi-dies-in-truck-collision-uncle-injured-raebareli-news-c-101-1-rai1002-149038-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: ट्रक की टक्कर से भठ्ठा मुंशी की मौत, चाचा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: ट्रक की टक्कर से भठ्ठा मुंशी की मौत, चाचा घायल
विज्ञापन
मृतक अजय कुमार।
- फोटो : मृतक अजय कुमार।
विज्ञापन
घुरवारा। रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर को घुरवारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भट्ठा मुंशी अजय कुमार (36) की मौत हो गई, जबकि उनके चाचा राम बहादुर घायल हो गए। इस घटना ने परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सरिस्तापुर मजरे तेरूखा गांव निवासी अजय कुमार एक भठ्ठे पर मुंशी का काम करते थे। वह पिछले दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12 बजे, वे अपने चाचा राम बहादुर के साथ इलाज कराने के लिए डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। बाइक राम बहादुर बाइक चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। जैसे ही वे रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर घुरवारा गांव स्थित त्रिपुला नाले के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की बाइक में जोरदार टक्कर लग गई। चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राम बहादुर का इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
ओवरलोड ट्रकों की फिर बढ़ी आवाजाही
नवंबर 2025 में ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में फतेहपुर व रायबरेली के एआरटीओ प्रवर्तन व यात्री कर अधिकारी के साथ 19 लोगों पर एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। शासन स्तर से अधिकारियों को निलंबित किया गया और दलालों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू की थी। इस कारण डलमऊ और फतेहपुर रूट पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही कम हो गई थी। अब फिर से उनकी आवाजाही बढ़ गई है। इसका नतीजा है कि डलमऊ और फतेहपुर मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
Trending Videos
सरिस्तापुर मजरे तेरूखा गांव निवासी अजय कुमार एक भठ्ठे पर मुंशी का काम करते थे। वह पिछले दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12 बजे, वे अपने चाचा राम बहादुर के साथ इलाज कराने के लिए डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। बाइक राम बहादुर बाइक चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। जैसे ही वे रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर घुरवारा गांव स्थित त्रिपुला नाले के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की बाइक में जोरदार टक्कर लग गई। चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राम बहादुर का इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओवरलोड ट्रकों की फिर बढ़ी आवाजाही
नवंबर 2025 में ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में फतेहपुर व रायबरेली के एआरटीओ प्रवर्तन व यात्री कर अधिकारी के साथ 19 लोगों पर एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। शासन स्तर से अधिकारियों को निलंबित किया गया और दलालों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू की थी। इस कारण डलमऊ और फतेहपुर रूट पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही कम हो गई थी। अब फिर से उनकी आवाजाही बढ़ गई है। इसका नतीजा है कि डलमऊ और फतेहपुर मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं।
