{"_id":"6943087ad392f557ad076790","slug":"bike-collides-with-truck-in-fog-youth-dies-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147065-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कोहरे में ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कोहरे में ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Thu, 18 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
राजघाट के पास रायबरेली लालगंज राजमार्ग पर सड़क के दोनों पटरी पर घने कोहरा में हादसे को दावत देत
विज्ञापन
रायबरेली। घने कोहरे में सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हाे गई। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया है।
ऊंचाहार के जमुनापुर गांव निवासी अरविंद सिंह (28) रायबरेली शहर में एक प्राइवेट बैंक में फील्ड ऑफिसर थे। बुधवार सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जगतपुर बाईपास पर ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था। ट्रक का कुछ हिस्सा सड़क पर था। घने कोहरे में बाइक सवार युवक ट्रक को नहीं देख पाया और हादसा हो गया। इससे अरविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन से सड़क पर खड़ा था ट्रक
राहगीरों ने बताया कि ट्रक तीन दिन से सड़क पर खड़ा था। लोगों के मुताबिक ट्रक खराब है। चालक कहां गया, इसकी जानकारी नहीं है। लोगों ने बताया कि पुलिस व एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी इसी रोड से आते जाते हैं, लेकिन रोड पर खड़े ट्रक को हटवाना जरूरी नहीं समझा। इसी अनदेखी के कारण हादसा हुआ है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने ट्रक को हटवाया। इससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।
अरविंद की तीन वर्ष पहले हुई थी शादी
अरविंद की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। पति की मौत होने की खबर सुन मृतक की पत्नी प्रिया अचेत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बिट्टन बदहवास हो गई। बोली, अभी तो मेरा बेटा घर से गया है, यह क्या हो गया। पिता राजकिशोर, चाचा रमेश सिंह व भाई अनुज सिंह के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Trending Videos
ऊंचाहार के जमुनापुर गांव निवासी अरविंद सिंह (28) रायबरेली शहर में एक प्राइवेट बैंक में फील्ड ऑफिसर थे। बुधवार सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जगतपुर बाईपास पर ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था। ट्रक का कुछ हिस्सा सड़क पर था। घने कोहरे में बाइक सवार युवक ट्रक को नहीं देख पाया और हादसा हो गया। इससे अरविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन से सड़क पर खड़ा था ट्रक
राहगीरों ने बताया कि ट्रक तीन दिन से सड़क पर खड़ा था। लोगों के मुताबिक ट्रक खराब है। चालक कहां गया, इसकी जानकारी नहीं है। लोगों ने बताया कि पुलिस व एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी इसी रोड से आते जाते हैं, लेकिन रोड पर खड़े ट्रक को हटवाना जरूरी नहीं समझा। इसी अनदेखी के कारण हादसा हुआ है। युवक की मौत के बाद पुलिस ने ट्रक को हटवाया। इससे लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।
अरविंद की तीन वर्ष पहले हुई थी शादी
अरविंद की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। पति की मौत होने की खबर सुन मृतक की पत्नी प्रिया अचेत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बिट्टन बदहवास हो गई। बोली, अभी तो मेरा बेटा घर से गया है, यह क्या हो गया। पिता राजकिशोर, चाचा रमेश सिंह व भाई अनुज सिंह के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
