सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Boiling oil was poured on the husband while he was sleeping, his face got burnt

Raebareli News: सोते समय पति पर डाला खौलता तेल, चेहरा झुलसा

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Fri, 09 May 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
Boiling oil was poured on the husband while he was sleeping, his face got burnt
निहालखेड़ा गांव में घटना के बाद घर पर मौजूद सज्जन के परिवारीजन।
loader
Trending Videos
शिवगढ़ (रायबरेली)। आपसी विवाद में पत्नी ने सोते समय एक युवक पर खौलता हुआ सरसों का तेल डाल दिया। इससे युवक का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया। पुलिस का दावा है कि चादर होने के चलते युवक की दोनों आंखें झुलसने से बच गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos


शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव निवासी सज्जन पासी (32) मजदूरी करते हैं। बुधवार देर शाम मजदूरी करने के बाद घर आया और सो गया। इसी दौरान पत्नी रामावती ने कड़ाई में पहले सरसों का तेल खौलाया और फिर उसे पति पर डाल दिया। खौलता सरसों का तेल चेहरे पर पड़ते ही सज्जन की नींद खुल गई और वह जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा। इसी बीच उनकी पत्नी घर से भाग निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन


पति के शोरगुल पर आसपास के लोग मौके पर आए और सज्जन को सीएचसी पहुंचाया। यहां पर सज्जन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक का चेहरा पूरी तरह से झुलस गया है। सज्जन के तीन बच्चे गोविंद (10), छोटा (8), अरविंद (6) हैं। उधर, थाना प्रभारी बिंध्य विनय रावत ने बताया कि दंंपती में आपसी विवाद चल रहा था। इसी वजह से घटना हुई।

यह बनी दंपती में विवाद की वजह
सज्जन का विवाह लगभग 10 साल पहले बाराबंकी जनपद के पांडेय की सरांय थाना लोनीकटरा की रहने वाली रामावती के साथ हुई थी। मां रामरानी के अनुसार बेटे और बहू के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार के मुताबिक जांच में पता चला है कि हाल में ही पति सज्जन ने बकरी बेच लिया था। इसका पैसा पत्नी को नहीं दिया था। इससे पत्नी रामावती नाराज थी। जांच में यह भी पता चला है कि पति नशे का आदी भी था। इसको लेकर भी दोनों में आए दिन विवाद हुआ करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed