{"_id":"681d06d64169ed61d10abe0a","slug":"27-patients-of-fever-including-two-children-admitted-raebareli-news-c-101-1-slko1033-132720-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: दो बच्चों समेत बुखार के 27 रोगी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: दो बच्चों समेत बुखार के 27 रोगी भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रायबरेली। मौसम बदलने के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बृहस्पतिवार को मियादी बुखार की चपेट में आए दो बच्चों समेत 27 रोगियों को भर्ती कराया गया। मरीजों में उल्टी-दस्त और डायरिया के ज्यादा मरीज रहे।
उधर, ओपीडी में सुबह से ही गर्मी से मरीज बेहाल रहे। काउंटरों पर लाइन देखने को मिली। ओपीडी कक्षों के बाहर अपनी बारी आने का मरीजों ने इंतजार किया। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मियादी बुखार के चपेट में आने के बाद किलौली निवासी रितिक (12) और बड़ाकुंआ निवासी जूबिया (8) को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। इसके अलावा बुखार और डायरिया के चपेट में आने के बाद राधिका (1), अनिका (5), अभिषेक (13), वेदांत (2), अविरल (8) अर्पित (15), खैरुननिशा (8), आयुषी (3), जेहान (4), अफसार (19), राज कुमार (45), भानू (25), कल्लू (20), सपना (57), यास्मीन (55), लक्ष्मी (24) समेत 25 रोगियों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
उधर, ओपीडी के परचा काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। एक-एक कर 1700 से अधिक परचे बनवाए गए। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। दवा काउंटर और पैथोलॉजी में मरीजों की भीड़ रही। गर्मी अधिक होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मौसम बदल गया है। ऐसे में लोग एहतियात बरतें। समस्या होने पर इमरजेंसी पहुंचकर मरीजों को भर्ती कर इलाज कराएं। अस्पताल में जांच और इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
उधर, ओपीडी में सुबह से ही गर्मी से मरीज बेहाल रहे। काउंटरों पर लाइन देखने को मिली। ओपीडी कक्षों के बाहर अपनी बारी आने का मरीजों ने इंतजार किया। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मियादी बुखार के चपेट में आने के बाद किलौली निवासी रितिक (12) और बड़ाकुंआ निवासी जूबिया (8) को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। इसके अलावा बुखार और डायरिया के चपेट में आने के बाद राधिका (1), अनिका (5), अभिषेक (13), वेदांत (2), अविरल (8) अर्पित (15), खैरुननिशा (8), आयुषी (3), जेहान (4), अफसार (19), राज कुमार (45), भानू (25), कल्लू (20), सपना (57), यास्मीन (55), लक्ष्मी (24) समेत 25 रोगियों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, ओपीडी के परचा काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। एक-एक कर 1700 से अधिक परचे बनवाए गए। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। दवा काउंटर और पैथोलॉजी में मरीजों की भीड़ रही। गर्मी अधिक होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मौसम बदल गया है। ऐसे में लोग एहतियात बरतें। समस्या होने पर इमरजेंसी पहुंचकर मरीजों को भर्ती कर इलाज कराएं। अस्पताल में जांच और इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त हैं।