{"_id":"681d05bfa6bf42b073081d39","slug":"50-beds-will-be-reserved-in-the-district-hospital-raebareli-news-c-101-1-slko1033-132732-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: जिला अस्पताल में आरक्षित होंगे 50 बेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: जिला अस्पताल में आरक्षित होंगे 50 बेड
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 09 May 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रायबरेली। पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद किसी आपात स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इमरजेंसी वार्ड के बगल में 10 बेड और पुराने महिला अस्पताल में 40 बेड आरक्षित कराए जाएंगे। अस्पताल में दवाओं के पर्याप्त बंदोबस्त कराए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई और बृहस्पतिवार को ड्रोन हमले को देखते हुए जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हो रहा है। बुधवार को डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी देने पर रोक लगाने के साथ ही सीएचसी स्तर पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू रखने के साथ ही चिकित्सकों व पर्याप्त स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अन्य जरूरी बंदोबस्त को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है।
जिला अस्पताल में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोरोना काल में पुराने महिला अस्पताल के भवन में कोविड वार्ड बनाया गया था। अब उसे आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड के बगल में भी 10 बेड का वार्ड पहले से ही तैयार है।
जरूरत पड़ने पर वार्ड में मरीजों को भर्ती कराने का काम शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल में दवाओं सहित अन्य बंदोबस्त को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आपात स्थिति आने पर इलाज में किसी भी स्तर पर समस्याओं का सामना न करना पड़े।
आपात स्थिति को लेकर तैयारी पूरी : सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ने पर सभी वार्डों में बेडों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। स्टोर में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है। इसके अलावा अलग से 50 से अधिक बेड तैयार कराए जाएंगे। दवाओं के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। जरूरत होने पर एडवांस में दवाओं की व्यवस्था करा ली जाएगी। इलाज में किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई और बृहस्पतिवार को ड्रोन हमले को देखते हुए जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हो रहा है। बुधवार को डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी देने पर रोक लगाने के साथ ही सीएचसी स्तर पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू रखने के साथ ही चिकित्सकों व पर्याप्त स्टाफ की तैनाती के आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अन्य जरूरी बंदोबस्त को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोरोना काल में पुराने महिला अस्पताल के भवन में कोविड वार्ड बनाया गया था। अब उसे आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड के बगल में भी 10 बेड का वार्ड पहले से ही तैयार है।
जरूरत पड़ने पर वार्ड में मरीजों को भर्ती कराने का काम शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल में दवाओं सहित अन्य बंदोबस्त को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आपात स्थिति आने पर इलाज में किसी भी स्तर पर समस्याओं का सामना न करना पड़े।
आपात स्थिति को लेकर तैयारी पूरी : सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ने पर सभी वार्डों में बेडों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। स्टोर में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है। इसके अलावा अलग से 50 से अधिक बेड तैयार कराए जाएंगे। दवाओं के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। जरूरत होने पर एडवांस में दवाओं की व्यवस्था करा ली जाएगी। इलाज में किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।